18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्भपात का बड़ा कारण बन रहे पुरुष, बच्चों में जन्मजात बीमारियों का खतरा भी बढ़ा

सिर्फ महिलाएं नहीं बल्कि पुरुष भी गर्भपात के लिए जिम्मेदार हैं। क्लीनिकल केमिस्ट्री में प्रकाशित मैन एंड मिसकैरेज रिपोर्ट में कहा है कि वर्कप्रेशर, घरेलू कलह, खराब जीवनशैली स्पर्म (शुक्राणु) का डीएनए बदल रहा है... जिससे गर्भपात का खतरा और बढ़ा है, वहीं बच्चों में जन्मजात बीमारियां भी तेजी से बढ़ सकती हैं...पढ़ें क्लीनिकल केमिस्ट्री में प्रकाशित मैन एंड मिसकैरेज रिपोर्ट...

less than 1 minute read
Google source verification
work_pressure_domestic_conflicts_changed_sperm_dna_risk_of_abortion_congenital_diseases_man_miscarriage_report.jpg

सिर्फ महिलाएं नहीं बल्कि पुरुष भी गर्भपात के लिए जिम्मेदार हैं। क्लीनिकल केमिस्ट्री में प्रकाशित मैन एंड मिसकैरेज रिपोर्ट में कहा है कि वर्कप्रेशर, घरेलू कलह, खराब जीवनशैली स्पर्म (शुक्राणु) का डीएनए बदल रहा है। पुरुषों के स्पर्म को नुकसान पहुंचाने में स्ट्रेस के साथ नशा भी बड़ा कारण है। यह एक बड़ी वजह है कि महिलाओं को गर्भधारण करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इससे बचने के उपाय के लिए सिर्फ व्यक्ति को स्वस्थ जीवनशैली को अपनाना जरूरी है।

25 फीसदी गर्भपात का यही है कारण

आईवीएफ स्पेशलिस्ट डॉ. रंधीर सिंह ने बताया कि गर्भपात के कुल मामलों में से 25 फीसदी में स्पर्म डीएनए फ्रेगमेंटेशन जिम्मेदार होता है। इसको जीवनशैली में सुधार कर ठीक भी किया जाता है।

स्पर्म में डीएनए फ्रेगमेंटेशन का असर

स्पर्म का डीएनए बार-बार बदलने का कारण स्पर्म डीएनए फ्रेगमेंटेशन कहा जाता है। रिपोर्ट के अनुसार, यह स्थिति पुरुषों में ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस का कारण बन रही है। यही नहीं हर छह महिलाओं में से एक महिला का गर्भपात पुरुषों के खराब स्पर्म के कारण हो रहा है। ऐसी महिलाओं के पुरुष साथियों की जांच में सामने आया कि उनके स्पर्म में ऐसे मॉलिक्यूल मौजूद थे, जो नुकसानदायक थे।

यह है बचाव

- ज्यादा स्ट्रेस लेने से बचें

- शरीर को जरूरी आराम दें

- जीवनशैली को सुधारें

- योग करें और पौष्टिक आहार लें

- धूम्रपान और अन्य नशों से दूर रहें

ये भी पढ़ें : गश्त टीम गूगल से बताएगी लोकेशन, जीपीएस से 'डायल 100' होगी ट्रेस
ये भी पढ़ें : पत्नी की हत्या कर पति बोला, 'गुस्से में बौखला गया था '