17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टाइल्स ​​घिस रहे थे मजदूर, रहस्यमयी तरीके से लगी आग में झुलसे, एक की मौत

भोपाल के अयोध्या नगर इलाके के राजीव नगर में हुई घटना से सभी हतप्रभ रह गए, पुलिस जांच कर रही है कि ऐसा क्यों हुआ

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Sunil Mishra

Mar 06, 2023

sidhi: Fire broke out in computer-stationery shop, material burnt to a

sidhi: Fire broke out in computer-stationery shop, material burnt to a

भोपाल. अयोध्या नगर इलाके में स्थित राजीव नगर में निर्माणाधीन मकान के बाथरूम में टाइल्स की घिसाई करने वाले तीन युवक अचानक भड़की आग से झुलस गए। युवकों ने एक कैमिकल का उपयोग किया था। इस बीच कैमिकल में आग लग गई। इससे तीनों मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। इलाज के दौरान एक की मौत हो गई, जबकि दो का इलाज चल रहा है। घटना बीती 28 फरवरी की बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार 22 वर्षीय प्रांजल यादव पुत्र मेघराज यादव मूलत: उज्जैन का था। फिलहाल अयोध्या नगर फेस-2 में ईडब्ल्यूएस क्वार्टर में पिता के साथ रहता था। 28 फरवरी को वह राजीव नगर स्थित एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा था। सफाई के लिए एक खास कैमिकल का इस्तेमाल किया जा रहा था। तभी अचानक कैमिकल में आग लगने के बाद तीनों युवक झुलस गए थे। इलाज के लिए तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्रांजल की मौत हो गई। पुलिस का अनुमान है कि किसी मजदूर ने बीड़ी जलाने के लिए माचिस अथवा लाइटर जलाया होगा। इससे कैमिकल ने आग पकड़ी होगी। कैमिकल को परीक्षण के लिए भेजा रहा है। अब तक आग लगने के सही कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है कि आखिर यह कौन सा केमिकल था जिसमें इतनी तेजी से आग भड़क गई और एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह भी जांच का विषय है कि यह कैमिकल प्रतिबंधित होने के बावजूद तो इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था।