भोपाल। आज है वर्ल्ड हेरिटेज डे, एक ऐसा दिन जब हम हर साल अपने गौरवशाली इतिहास को संवारकर उन्हें बचाने की दिशा में प्रयास का संकल्प तो हर साल लेते हैं, लेकिन वास्तव में जितने प्रयास होने चाहिएं उतने कर ही नहीं पाते...। आपको बता दें कि आज से दो हजार वर्ष पहले का इतिहास तो कहीं भी मिल जाएगा, लेकिन प्रदेश के हिस्से कुछ ऐसी इमारते हैं, जो युगों-युगों की कहानी कहती नजर आती हैं। ईसा पूर्व की कुछ ऐसी ही इमारतों की ये रोचक हिस्ट्री जानकर आप रोमांचित ही नहीं होंगे, बल्कि एक संकल्प ले लेंगे इन्हें बचाने का...