
World Mosquito Day
भोपाल। बारिश के मौसम में मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचना बेहद मुश्किल हो जाता है। इस मौसम में यह बीमारियां माहमारी की तरह फैलना शुरू हो जाती हैं। डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया इनमें प्रमुख हैं।मच्छर देखने में भले ही छोटे से हों, लेकिन इनके काटने से होने वाली बीमारियां जानलेवा साबित हो सकती हैं। बता दें कि एमपी के कई जिलों में इस समय डेंगू का कहर फैला हुआ है।
प्रदेश के जबलपुर जिले में पिछले 1 महीने में ही डेंगू के 123 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं, वहीं पिछले चौबीस घंटों में 25 लोगों के सैंपल लिए गए जिनमें से पांच डेंगू पॉजिटिव निकले हैं। इन दिनों जबलपुर समेत पूरे महाकौशल का मौसम भी डेंगू फैलाने वाला बना हुआ है।
हल्की बूंदाबांदी और तेज गर्मी में डेंगू के मच्छर पनपते हैं। मच्छरों से होने वाली बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस के रूप में मनाया जाता है। आइए जानते हैं इस जीव से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें....
- क्या आप जानते हैं कि नर मच्छर कभी नहीं काटते। जीं हां, आपने सही पढ़ा। लोगों को हमेशा मादा मच्छर ही काटती है। ऐसा इसलिए क्योंकि मादा मच्छर को अपने अंडों के विकास के लिए प्रोटीन की ज़रूरत होती है और वो उसे इंसानों के खून में मिलता है।
- मादा मच्छर एक वक्त में करीब 300 अंडे देती है. वहीं, एक मच्छर की उम्र दो महीने से कम होती है. नर मच्छर 10 दिनों तक और मादा मच्छर 6 से 8 हफ्ते तक जिंदा रहती है.
- मच्छरों के दांत नहीं होते इसलिए वह अपने मुंह के नुकीली और लंबे डंक से काटते हैं। एक मच्छर अपने वजन से तीन गुणा ज़्यादा खून पी सकता है।
- मच्छरों की याद्दाश्त काफी तेज होती है। रिसर्च में साबित हुआ है कि जब आप किसी मच्छर को मारने की कोशिश करते हैं, तो वो आपके आसपास कम से कम 24 घंटों तक नहीं आता है।
- मच्छर इंसानों की महक को पहचानते हैं। वो आपकी महक से पहचान जाते हैं कि उनका आपसे पहले सामना हुआ है कि नहीं।
Published on:
20 Aug 2021 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
