
विश्व की सबसे बड़ी रुद्र वीणा कहां है? जानिए क्यों खास है यह
भोपाल. शास्त्रीय संगीत में उपयोग होने वाली विश्व की सबसे बड़ी रुद्र वीणा कहां है, यह सवाल अगर आपके मन में आ रहा है तो आज हम आपको बताएंगे कि वह किस प्रदेश में और कहां रखी है, अच्छी बात यह है कि इस वीणा को देखने के बाद आप भी इसकी तारीफ किए बगैर नहीं रह पाएंगे। क्योंकि इस वीणा को महीनों की मेहनत के बाद लाखों रुपए की लागत से तैयार किया गया है, जो अब आकर्षण का केंद्र बन गई है।
आपको बतादें कि विश्व की सबसे बड़ी वीणा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में है, जो टीटी नगर क्षेत्र में स्थित स्मार्ट सिटी रोड पर अटल पथ पर स्थापित की गई है। इस वीणा को करीब 6 माह से भी अधिक समय में तैयार किया गया है, इसे तैयार करने में करीब 15 लाख रुपए से अधिक की राशि खर्च हुई है, आपको बतादें कि इससे पहले वाराणसी में स्वर कोकिला लता मंगेशकर की स्मृति में वीणा चौक तैयार किया गया है, जहां पर वीणा रखी है और वहां लगातार लता मंगेशकर के भजन और गीत चलते रहते हैं।
ये है इस वीणा की खासियत
राजधानी भोपाल के अटल पथ पर स्थापित की गई इस वीणा का करीब 28 फीट लंबी और 12 फीट ऊंची है, करीब 10 फीट इस वीणा की चौड़ाई है, इस विशाल वीणा को के्रन की सहायता से स्थापित किया गया है, इस वीणा को दस लोगों की टीम ने करीब 6 माह में तैयार किया है। जिसे कलर करने के लिए करीब 20 लीटर पेंट लगा है। अच्छी बात यह है कि इस वीणा को ऐसे स्थान पर रखा है, जहां कोई भी व्यक्ति आसानी से पहुंचकर देख सकता है, फोटो वीडियो बना सकता है, सेल्फी भी ले सकता है।
जानिये किन चीजों से बनी है यह वीणा
इस वीणा को तैयार करने के लिए उन सामानों का उपयोग किया गया है, जो किसी उपयोग के नहीं रहे हैं, ऐसे में गाडिय़ों के बेरिंग, वायर, चेन स्पाकेट, सॉफ्ट, क्लच प्लेट, ड्रम, व्हील, कमानी के पत्ते, की बोर्ड, कम्प्यूटर की प्लेटें सहित अन्य वह सामग्री जो किसी उपयोग की नहीं बची, उन्हें वेल्डिंग कर, काट पीट कर वीणा बनाई गई है। इसके बाद उस पर आकर्षक कलर किया गया है, जो अब आकर्षण का केंद्र बन गई है। अगर आप भी विश्व की इस सबसे बड़ी वीणा को देखना चाहते हैं, तो राजधानी भोपाल में आकर देख सकते हैं।
Published on:
23 Mar 2023 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
