21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election News 2018 In Hindi : मां यशोधरा राजे के चुनाव प्रचार के लिए अमेरिका से आया बेटा, लोगों को भा रहा देसी अंदाज

मां यशोधरा राजे के चुनाव प्रचार के लिए अमेरिका से आया बेटा, लोगों को भा रहा देसी अंदाज

2 min read
Google source verification
mp election

मां यशोधरा राजे के चुनाव प्रचार के लिए अमेरिका से आया बेटा, लोगों को भा रहा देसी अंदाज

भोपाल. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में एक तरफ जहां अपने-अपनों का खेल बिगाड़ रहे हैं। वहीं, कुछ अपने विदेश से प्रचार करने के लिए मध्यप्रदेश की गलियों में घूम रहे हैं। शिवपुरी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार यशोधरा राजे सिंधिया के बड़े बेटे अक्षय भंसाली अपनी मां के चुनाव प्रचार के लिए अमेरिका से आ गए हैं। अक्षय अपनी मां के विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए गली-गली घूम रहे हैं और लोगों से मां के लिए वोट की अपील कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अक्षय भंसाली हर बार अपनी मां के चुनाव प्रचार के लिए अमेरिका से भारत आते हैं। वहीं, लोगों को अक्षय का देसी अंदाज भा रहा है।

यशोधऱा राजे ने कहा था वंशवाद ना समझे: शिवपुरी में यशोधरा राजे सिंधिया के कार्यालय के शुभारंभ के दौरान भी अक्षय़ शिवपुरी पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा था कि कोई इसे वंशवाद न समझे। अक्षय तो अपने उद्योग धंधों में ही व्यस्त हैं। वो तो केवल इस चुनाव में अपनी मां की तरफ से चुनाव प्रचार करने के लिए आए हैं। बता दें कि अक्षय इससे पहले साल 2013 में भी मां यशोधरा राजे सिंधिया के लिए चुनाव प्रचार कर चुके हैं। यशोधरा राजे सिंधिया शिवराज सरकार में मंत्री हैं और शिवपुरी विधानसभा सीट से विधायक हैं। यशोधरा राजे सिंधिया भाजपा की स्टार प्रचारक हैं जिस कारण उन्हें प्रदेश की अन्य विधानसभा सीटों पर भी प्रचार करना है जिस कारण से खुद बेटे ने अपने मां की चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है।

अमेरिका के लुसियाना में रहते हैं अक्षय : यशोधरा राजे ने राजपरिवार के बाहर एक कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. सिद्धार्थ भंसाली से मैरिज की थी। उनके तीन संतानें, अक्षय राजे, अभिषेक राजे और त्रिशाला राजे हैं। यह तीनों अमेरिका के लुसियाना में रहते हैं। यशोधरा राजे सिंधिया अब मध्य प्रदेश की राजनीति में सक्रिय हैं।