
yeh rakhi bandhan hai aisa: राखी बंधन का मतलब समझाता यह खूबसूरत गाना, जिसे सुनकर आप भूल जाएंगे बहना को तंग करना
भोपाल। वैसे तो भाई बहन का रिश्ता किसी दिन का मोहताज नहीं होता। परन्तु फिर भी राखी के दिन को लेकर इसकी अलग धारणाएं है। बहनें इस त्योहार का सालों इंतजार करती हैं। ताकि वे अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सके। बदले में उपहार लेना उनका मकसद नहीं होता। उन्हें तो यूं ही हंसते खेलते, जिंदगीभर के लिए अपने भाई का साथ चाहिए होता है। भाई बहन का रिश्ता धरती और आकाश सा है। जो इस गाने में बताया गया है कि "राखी बंधन है ऐसा..."
यह गाना 1972 में आई फिल्म बेईमान का है। इस गाने का म्यूजिक शंकर जयकिशन ने दिया व इसे गाया मुकेश और लता मंगेश्कर ने है। इस गाने के खूबसूरत बोल वर्मा मलिक ने लिखे है।
इस गाने में भाई बहन के रिश्ते के बारे में बताया है। गाने में बताया है कि उनका रिश्ता कैसा है? ये राखी का बंधन कैसा है? भाई बहन का रिश्ता चांद और किरन जैसा है, कभी कभी धरती और आसमान जैसा है। इस गाने में बताया है कि भाई का धरम करम है, अपनी बहन की रक्षा करना। यहां बहन अपने भाई की लंबी उम्र की दुआ ईश्वर से करती है। अगर आपको अपनी बहन की कदर नहीं है, तो उनसे मिलो जिनकी बहन नहीं है।
इस तरह है गाने के बोल
ये राखी बंधन है ऐसा
जैसे चँदा और किरण का
जैसा बदरी और पवन का
जैसे धरती और गगन का
ये राखी बंधन है ऐसा...
दुनिया की जितनी बहनें हैं
उन सबकी श्रद्धा इसमें है
है धरम करम भईया का ये
बहना की रक्षा इसमें है
जैसे सुभद्रा और किशन का
जैसे बदरी और पवन का
जैसे धरती और गगन का
ये राखी बंधन है ऐसा...
छोटी बहना चूम के माथा
भईया तुझे दुआ दे
सात जनम की उम्र मेरी
तुझको भगवन लगा दे
अमर प्यार है भाई बहन का
जैसे बदरी और पवन का
जैसे धरती और गगन का
ये राखी बंधन है ऐसा...
आज खुशी के दिन भाई के
भर-भर आए नैना
कदर बहन की उनसे पूछो
जिनकी नहीं है बहना
मोल नहीं कोई इस बंधन का
जैसे बदरी और पवन का
जैसे धरती और गगन का
ये राखी बंधन है ऐसा...
Published on:
20 Jul 2018 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
