1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरनाथ यात्रा का प्लान बना रहे तो, इन 3 बैंकों से करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन, जानिए कैसे

-जम्मू कश्मीर बैंक में चल रही प्रक्रिया...-अमरनाथ यात्रा के लिए 3 बैंकों में हो रहा रजिस्ट्रेशन

2 min read
Google source verification
amarnath-yatra.jpg

अमरनाथ यात्रा

भोपाल। दो साल कोरोना के साए में रहने के बाद एक फिर से 30 जून को अमरनाथ यात्रा की शुरुआत होने वाली है। बताया जा रहा है कि ये यात्रा पूरे 43 दिन तक चलने वाली है। यानि इस साल पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीयन की प्रक्रिया 11 अप्रेल से शुरू हो गई है।

इस बार तीन बैंकों को अमरनाथ यात्रा के पंजीयन के लिए अधिकृत किया गया है। इसमें जम्मू एंड कश्मीर बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शामिल है। ओम शिव शक्ति सेवा मंडल के रिंकू भटेजा ने बताया कि अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा रजिस्ट्रेशन के लिए भोपाल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मेन शाखा, न्य मार्केट को भी अधिकृत किया गय है। इसके अतिरिक्त जम्मू एंड कश्मीर बैंक जवाहर चौक एव पंजाब नेशनल बैंक न्यू मार्केट में भ रजिस्ट्रेशन होंगे। जम्मू एंड कश्मी बैंक में रजिस्ट्रेशन 11 अप्रेल से प्रारंभ हो गए हैं, अन्य दोनों बैंक में अभी रजिस्ट्रेशन प्रारंभ नहीं हुए हैं। दोनों में भी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्दी शुरू हो जाएंगी।

ऐसे भी करा सकतें हैं रजिस्‍ट्रेशन

अगर आप भी इस यात्रा पर जाना चाहते हैं तो इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए आप सबसे पहले https://jksasb.nic.in/register.aspx वेबसाइट पर जाएं. जहां पर आपसे जुड़ी सारी जानकारी मांगी जाएगी. इसमें यात्री का नाम, एड्रेस और मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी भी ली जाएगी. इसके साथ ही ऊपर दिए गए डॉक्यूमेंट भी आपको अपलोड करना होगा।

जरूरी होंगे ये डॉक्यूमेंट

-यात्रा के लिए जाने वाले श्रद्धालु का हेल्थ सर्टिफिकेट.
- चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
-यात्री का एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म पूरा फिल किया होना चाहिए.

रजिस्‍ट्रेशन के लिए पात्रता

अमरनाथ यात्रा 2022 में आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 13 साल से 75 साल के बीच होनी चाहिए. इसके साथ ही अगर कोई महिला 6 महीने से ज्यादा की गर्भवती है तो वह इस यात्रा में हिस्सा नहीं ले सकती है।