13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गायों को गोद ले सकेंगे आप, एक मई तक खुलेंगी 1000 गौशाला

कमलनाथ सरकार का बड़ा फैसलाराजस्थान मॉडल पर होगा काम, 450 करोड़ खर्च होंगे  

2 min read
Google source verification
Sahiwal cow gives milk 20 liters per day

Sahiwal cow gives milk 20 liters per day

भोपाल. कमलनाथ सरकार ने अपने वचन पत्र को पूरा करने की दिशा में मंगलवार को एक और बड़ा फैसला किया। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने देर शाम बैठक ली और राजस्थान मॉडल पर एक मई तक 1000 गौशालाएं खोलने के आदेश दे दिए। इसमें जनता को गौसंरक्षण से सीधा जोडऩा तय किया गया। इसके तहत कोई भी व्यक्ति गायों को गोद तक ले सकेगा। ऐसा गौशालाओं को आर्थिक मदद करने के लिए किया जाएगा। कमलनाथ ने निर्देश दिए कि इस पर बुधवार से ही काम शुरू कर दें। गौशालाओं की स्थापना पर 450 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
- राजस्थान मॉडल अपनाएंगे
पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने राजस्थान का दौरा करके वहां की गौशालाएं देखी हैं। बैठक में लाखन ने कहा कि वहां 2000-3000 गायें एक जगह रखी जाती हैं। प्रदेश में जो गौशालाएं खोली जाएंगी, उनको सरकारी मदद के साथ जनभागीदारी से भी मदद ली जाएगी। इसके लिए लोगों से प्रस्ताव मांगे जाएंगे।
- कमलनाथ बोले- अरे, नारा खूब लगाते हैं
बैठक में कमलनाथ ने पूछा कि अभी प्रदेश में कितनी गौशालाएं हैं। इस पर जवाब मिला कि 614 निजी गौशालाएं हैं। इनमें 313 का विस्तार हो सकता है। सरकारी गौशाला एक भी नहीं है। इस पर नाथ चौंककर बोले- क्या सरकारी एक भी नहीं है। नारे तो खूब लगाते हैं। पूरे 15 साल ऐसे ही निकाल दिए। इस पर सभी हंस दिए।

- बेहाल गौसदन संवारे जाएंगे
भाजपा सरकार के समय स्थापित आठ गौसदनों की स्थिति देखकर भी कमलनाथ ने आश्चर्य जताया। इनकी औसत 800 एकड़ जमीन है, लेकिन अधिकतर पर अतिक्रमण है, इसलिए निर्देश दिए गए कि अतिक्रमण हटाकर विकास कार्य किया जाए।
- मौत पर रिपोर्ट तलब
प्रदेश में ठंड के कारण गायों की मौत के बाद सरकार मंगलवार को एक्शन में आ गई। मंत्री यादव ने आगर-मालवा सहित अन्य जगहों से रिपोर्ट तलब कर ली है। साथ ही गायों की खुराक के लिए दिए जाने वाली राशि को साढ़े चार गुना बढ़ाने का निर्णय किया। अभी गायों के लिए 4.50 रुपए प्रतिदिन प्रति गाय दिए जाते हैं, जिसे अब 20 रुपए किया जाएगा। कमलनाथ ने बैठक में इसकी मंजूरी दे दी।
- इधर आरोपों के तीर
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश ङ्क्षसह ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार हर पंचायत में नई गौशाला खोलने की बात करती है और दूसरी तरफ गौ-अभ्यारण्य में चारे की कमी और ठंड से बचने के इंतजाम ना होने के कारण गायों की मृत्यु हो गई है। सरकार गायों को ठंड से बचाने तथा चारा-पानी के लिए तत्काल इंतजाम करे, वरना भाजपा इस मुद्दे पर सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।