10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शोभा यात्रा में डांस करते वक्त की थी युवक की हत्या, अब पुलिस ने आरोपियों का किया ये हाल

Young Man Murder Case : शोभा यात्रा के दौरन दलित युवक की हुई थी हत्या। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना स्थल के पास जुलूस निकाला। पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया।

2 min read
Google source verification
Young Man Murder Case

शोभा यात्रा में युवक की हत्या करने वाले आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस (Photo Source- Patrika)

Young Man Murder Case :मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले दिनों निकाली गई धार्मिक शोभा यात्रा के दौरान यूपी निवासी एक दलित युवक की हत्या कर दी गई थी। मृतक की पहचान युवराज वंशकार के रूप में हुई थी। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। अब पुलिस ने उन चार में से दो आरोपियों का जुलूस निकाला है। बताया जा रहा है कि, पुरानी रंजिश के चलते इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया था।

पुलिस जांच के मुताबिक, धार्मिक यात्रा के दौरान हुई युवक की हत्या के चलते यात्रा के साथ-साथ इलाके में सनसनी फ़ैल गई थी। फिलहाल, इलाके में बिगड़े उन्हीं हालातों को मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने अब आरोपियों का जुलूस निकाला है।

यह भी पढ़ें- बच्चा न होने से परेशान महिला ने पड़ोसी की छत पर जाकर किया ऐसा काम, जानकर हर कोई हैरान

यूपी का रहने वाला था युवराज

बता दें कि, ये सनसनीखेज हत्याकांड शहर के हनुमानगंज थाना इलाके में हुई थी। क्षेत्र से एक धार्मिक शोभा यात्रा निकाली जा रही थी। तभी 8 से 10 लोग आए और युवराज वंशकार नाम के युवक पर हमला कर दिया था। मृतक उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले का रहने वाला था और इन दिनों भोपाल में अपने परिजन के साथ रह रहा था। धार्मिक यात्रा के दौरान युवराज की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई थी।

मुखबिर तंत्र की मदद से पकड़ाए आरोपी

मामला सामने आने के बाद हनुमानगंज थाना पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। बाद में मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं, पुलिस ने आरोपियों के पास धारदार हथियार भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।