
पहले जनता ने जमकर पीटा फिर सौप दिया पुलिस को...
राजगढ़@भानु प्रताप की रिपोर्ट...
खिलचीपुर के बस स्टैंड के पास स्थित श्रीनाथ लॉज के सामने से एक चोर को टिल्लू मोटर ले जाते हुए लोगों ने पकड़ लिया। जैसे ही चोर पकड़ में आया आसपास की भीड़ ने उसे घेर लिया और पीटना शुरू कर दिया।
क्षेत्र की जनता में लगातार हो रही चोरी की वारदातों के चलतेपहले ही गुस्सा बढ़ा हुआ है। ऐसे में जिसने देखा उसी ने अपने हाथ साफ किए। हालांकि बाद में आरोपी को खिलचीपुर पुलिस के हवाले कर दिया।
बस स्टैंड पर स्थित आटो पाटर्स की दुकान के पास ही एक पानी की मोटर सुधारने की दुकान है। सुबह करीब 10 बजे के लगभग आरोपी एक मोटरसायकल से वह आए और मौका देखकर मोटर उठाकर जाने लगे। कुछ ही दूर पर पहुंचे ऐसे में दुकानदार की नजर पड़ गई।
उन्होंने तुरंत आरोपी को पकड़ा और पूछताछ की जिसमें पता लगा कि वह राजस्थान के एक गांव का रहना वाला है। जहां पहले ही चोरों ने यह बोर्ड लगा रखा है कि पुलिस का आना मना है। ऐसे में आरोपियों की मोटर उठाने की नियत से ही पता लग जाता है कि उनका उद्देश्य क्या रहा होगा।
नहीं लिखी रिपोर्ट...
वहीं पुलिस की लापरवाही के चलते शाम तक खिलचीपुर में किसी प्रकार का कोई प्रकरण दर्ज नही हुआ था। जबकि भीड़ ने चोरी के आरोप में खुद उसे पुलिस को सौपा है। बताया जा रहा है कि आरोपी दो थे एक मौका देखकर भागने में कामयाब हो गया। जबकि दूसरा पुलिस की गिरफ्त में शाम तक था।
जो आया उसी ने पीटा...
आरोपी को पकडऩे के साथ ही पब्लिक ने उसकी धुनाई शुरू कर दी और इतना पीटा कि वह बेहोश होकर कुछ देर तक जमीन पर ही पड़ा रहा। कुछ लोग इस दौरान विडिय़ों भी बना रहे थे। जिन्हें कुछ लोगों ने रोकने का भी प्रयास किया।
आरोपी अभी गिरफ्त में है, उससे पूछताछ की जा रही है। मामले की रिपोर्ट फरियादी नही लिखवा रहे है। ऐसे में अभी उन्हें पूछताछ के लिए बैठा रखा है।
- एसएन मिश्रा, टीआई खिलचीपुर
Published on:
19 Oct 2018 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
