
प्यारी बहना कॉम्पीटिशन में 16 महिलाओं ने सोलह शृंगार कर रैंप वॉक किया।

थाली सजाओं प्रतियोगिताा में रैंप वॉक किया, इस मौके पर बेटी बचाओ, पर्यावरण बचाने का भी संदेश दिया।

प्यारी बहना कॉम्पीटिशन में 16 महिलाओं ने सोलह शृंगार कर रैंप वॉक किया। इस मौके पर बेटी बचाओ, पर्यावरण, खाना वेस्ट न हो, स्वास्थ्य और महिला सुरक्षा पर थाली सजाओ कॉन्टेस्ट भी आयोजित किया गया।

ब्लैक एण्ड रेड थीम पर 8 महिलाओं ने रैंप वॉक किया।

16 श्रृंगार कर किया रैंप वॉक, थाली सजाओ कॉन्टेस्ट भी आयोजित किया गया।

16 श्रृंगार कर सेल्फी लेती युवती।