25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शासन ने की बड़ी तैयारी, अब मध्यप्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेजों में इस दिवस पर भी रहेगी धूम

मध्यप्रदेश में शासन ने स्कूल-कॉलेजों में एक और दिवस मनाने के लिए बड़ी तैयारी शुरू कर दी है। इस दिवस का लाभ कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूली बच्चे और कॉलेज-यूनिवर्सिटी में पढऩे वाले स्टूडेंट्स भी ले सकेंगे...

2 min read
Google source verification
youth_day_celebration_in_mp.jpg

भोपाल। मध्यप्रदेश में शासन ने स्कूल-कॉलेजों में एक और दिवस मनाने के लिए बड़ी तैयारी शुरू कर दी है। इस दिवस का लाभ कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूली बच्चे और कॉलेज-यूनिवर्सिटी में पढऩे वाले स्टूडेंट्स भी ले सकेंगे। दरअसल जो दिवस अब स्कूल-कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में धूमधाम से मनाया जाएगा वह है युवा दिवस। आपको बता दें कि हर साल स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस 12 जनवरी को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है। लेकिन अब तक यह दिवस स्कूल-कॉलेजों में नहीं मनाया जाता था। अब मप्र शासन ने इस युवा दिवस को शैक्षणिक स्थलों पर मनाये जाने का फैसला लेते हुए इसकी तैयारी शुरू कर दी है। यानि अब मध्यप्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेजों में युवा दिवस की धूम नजर आएगी।

होंगे ये कार्यक्रम
इस अनुक्रम में 12 जनवरी 2023 को प्रदेश के सभी विद्यालय, महाविद्यालय अन्य शैक्षणिक संस्थानों के साथ ही पंचायत और आश्रम-शालाओं आदि में सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम पूरे प्रदेश में एक साथ, एक समय और एक संकेत पर किया जाएगा। कार्यक्रम में किसी भी संस्था, छात्र एवं छात्रा का भाग लेना पूरी तरह से स्वैच्छिक होगा। सूर्य नमस्कार में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के तथा महाविद्यालयीन विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे। प्राथमिक शाला में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चे सूर्य नमस्कार में दर्शक के रूप में उपस्थित हो सकेंगे।क ार्यक्रम में राष्ट्र-गीत तथा मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन किया जाएगा। इसके बाद ही सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:अगर आपने भी भरा है इस परीक्षा का फॉर्म तो, ध्यान से पढ़ लें खबर, रद्द हो गई विधानसभा की ये भर्तियां

ये भी पढ़ें: भोपाल की शान बढ़ाएगा बड़े तालाब का ये नया आलिशान क्रूज, गोवा-मुंबई की तर्ज पर हो रहा तैयार

कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित
सूर्य नमस्कार में स्वयंसेवी संगठनों तथा आम नागरिकों की सहभागिता के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। जिला स्तर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है, जो जिला स्तर पर कार्य-योजना तैयार करेगी। अशासकीय शिक्षण संस्थाओं, पालक शिक्षक संघ, विभिन्न योग संस्थाओं, स्थानीय खेल क्लब, सेवानिवृत्त सैनिक, मॉर्निग क्लब, व्यायाम शाला, हेल्थ क्लब, पंचायत, सहकारी संस्थाओं, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। भोज विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा केंद्र, नगर एवं ग्राम सुरक्षा समितियों की सहभागिता को सुनिश्चित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: MP में 5 जनवरी को होंगे मतदान, 9 जनवरी को आएंगे नतीजे, आदर्श आचार संहिता लागू

ये भी पढ़ें:बैंबू स्टिक से कानी वर्क कर 8 महीने में तैयार की जाती है ये पश्मीना शॉल, सबसे पहले देवी मां को अर्पित होती है ये साड़ी


ये भी पढ़ें: राजधानी भोपाल में 6 महीने में हार्ट अटैक के मामले पांच गुना बढ़े, ये लक्षण दिखें तो तुरंत पहुंचे अस्पताल

जारी किए ये निर्देश भी
कार्यक्रम में मंत्री, सांसद, महापौर, अध्यक्ष एवं सदस्य जिला एवं जनपद पंचायत, अध्यक्ष एवं सदस्य नगर पालिका एवं नगर पंचायत और अन्य जन-प्रतिनिधियों से शामिल होने के लिए अनुरोध किए जाने के निर्देश सभी कलेक्टर को दिए गए हैं। कार्यक्रम में पूर्व की भांति रेडियो से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रिकॉर्डेड संदेश का प्रसारण किया जाएगा।