भोपाल। विवेकानंद के प्रति सम्मान का ही नतीजा है कि युवा दिवस पर लोग अपने डेक्सटॉप, फेसबुक वॉल, डीपी और वालपेपर के लिए विवेकानंद की पिक्चर को चुना और उनके विचारों की शेयरिंग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर युवा दिवस ट्रेंड कर रहा है। चर्चा में रहने वाले विषयों को तय करने वाला आज का हर पैमाना स्वामी विवेकानंद और युवा दिवस को फोकस किए हुए है।