
Raja Bhoj : मध्य प्रदेश के भोपाल में अब एक और युवक का वीडियो वायरल हो रहा है जिसने राजधानी को बसाने वाले राजा भोज की प्रतिमा का अपमान किया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक अपने फ़ोन में बात करते हुए वीआईपी रोड स्थित बड़ा तालाब में स्थापित राजा भोज की प्रतिमा के सामने पेशाब कर रहा है।
यह वीडियो एक दूसरे राहगीर द्वारा बनाया गया है। राहगीर ने पेशाब कर रहे युवक को पहले रोकने की कोशिश की लेकिन जब वो नहीं माना तो उसने अपने मोबाइल फ़ोन के कैमरे से उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल होने बाद सोशल मीडिया यूजर्स युवक पर कार्रवाई की मांग कर रहे है।
वीडियो में देखा जा रहा है कि राहगीर पेशाब कर रहे युवक को अपना चेहरा दिखाने को कह रहा है। इसपर पेशाब कर रहा युवक मोबाइल फ़ोन पर किसी से बात करते हुए अपने चेहरे को दूसरी तरफ घूमा लेता है। राहगीर युवक को मना करता है कि बड़ा तालाब में ऐसा मत करों लेकिन नशे की हालत में दिख रहा युवक उसकी एक नहीं सुनता। युवक के पीछे एक सफ़ेद रंग की MP04ZR0714 नंबर वाली टोयोटा कार खड़ी थी जिसमे उसके दोस्त बैठे हुए थे। अपना काम खत्म करने के बाद युवक हड़बड़ी में अपना मुंह छुपाते हुए उसी कार में बैठकर रफूचक्कर हो जाता है।
आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश में ऐसे युवकों की आज कल कमी नहीं है जो सोशल मीडिया पर कुछ लाइक्स और कमेंट्स के लिए अपने महापुरषों की मूर्तियों का अपमान करते है या अश्लीलता फैलाते है। इंदौर से 2 दिन पहले एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था एक पॉश इलाके में युवती अपने आतंरिक परिधान में घूम रही थी और अपना वीडियो बनवा रही थी। वीडियो वायरल होने के बाद जहां एक तरफ हिंदू संघठनों और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इसका विरोध दर्ज करवाया। वहीँ दूसरी तरफ लड़की ने पहले अपनी सफाई में कहा था कि न्यूज़ में बने रहने के लिए उसने ऐसा किया था। उसने अपने काम को डिफेंड करते हुए कहा कि ऐसे कपड़े तो बहुत सी लड़कियां पहनती है मैंने कुछ एक्स्ट्रा नहीं किया है। युवती ने वीडियो रिकॉर्ड कर अपने घर का पता भी बता दिया था। हालांकि मामले को आग पकड़ता देख महिला ने एक और वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड किया जिसमे उसने सभी से माफ़ी मांगी और अपनी गलती मान ली थी।
महापुरषों की प्रतिमा का अपमान का एक और किस्सा करीब 2 हफ्ते पहले भी सामने आया था। यहां राजधानी भोपाल में एक व्यक्ति सोशल मीडिया में अपनी रीच बढ़ने के लिए गोंड जनजाति की रानी कमलापति की मूर्ति के सामने कथित 'अश्लील नृत्य' करता हुआ दिखाई दिया था। रानी कमलापति की यह प्रतिमा कमलापति रेलवे स्टेशन (हबीबगंज) के पास लगी हुई है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद भोपाल भाजपा सांसद आलोक शर्मा ने इसे अश्लील हरकत बताते हुए व्यक्ति के खिलाफ एनएसए लगाने समेत सख्त कार्रवाई की मांग की थी। यह व्यक्ति मध्य प्रदेश पुलिस की 23वीं बटालियन में तैनात सिपाही जितेंद्र था। हालांकि, पुलिस ने जीतेन्द्र के खिलाफ एनएसए नहीं बल्कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 के तहत मामला दर्ज किया था।
Updated on:
27 Sept 2024 12:49 pm
Published on:
27 Sept 2024 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
