7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

एक्स लवर्स के झगड़े में फंसा Zomato, ट्वीट कर की गुजारिश, पढ़ें दिलचस्प मामला

Zomato ने ट्वीट कर लिखा- ‘भोपाल से अंकिता प्लीज अपने एक्स बॉयफ्रेंड को खाना भेजना बंद करो, वो पैसे देने से इंकार कर रहा है।' Zomato के इस ट्वीट पर ट्वीट्स की बाढ़ सी आ गई और कुछ ही देर में लाखों लोगों ने इस पर कमेंट्स कर दिए।

2 min read
Google source verification
zomato.jpg

Zomato tweet please stop ankita..ये इश्क नहीं आसां, बस इतना समझ लीजिए..इक आग का दरिया है और डूबकर जाना है। ये शायरी तो प्यार के लिए है लेकिन कई बार प्यार करने वालों की तपन में दूसरों को भी झुलसना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला भोपाल में सामने आया है जहां अंकिता नाम की लड़की ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड को परेशान करने के लिए कुछ ऐसा किया कि फूड डिलेवरी कंपनी Zomato को ट्वीट कर अंकिता को रोकना पड़ा। तो चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला।

अंकिता और उसके एक्स के झगड़े में फंसी Zomato
दरअसल अंकिता नाम की लड़की का अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया और एक्स बॉयफ्रेंड को परेशान करने के लिए अंकिता ने Zomato से उसके लिए खाना बुक किया और कैटेगिरी कैश ऑन डिलेवरी (COD) रखी। फूड डिलेवरी कंपनी का कर्मचारी खाना लेकर एक्स बॉयफ्रेंड के घर पहुंचा तो लड़के ने कहा कि उसने खाना ऑर्डर नहीं किया और वो कोई भुगतान नहीं करेगा। ऐसा एक नहीं बल्कि तीन बार हुआ, हर बार अंकिता ने खाना बुक किया और एक्स बॉयफ्रेंड ने खाना लेने और भुगतान से इंकार किया। इससे नुकसान Zomato कंपनी को हो रहा था लिहाजा उसने ट्वीट कर अंकिता से गुजारिश की जो वायरल हो गई।

यह भी पढ़ें- Parrot Missing : मिसिंग मिट्ठू की तलाश, तोता ढूंढकर लाओ 10 हजार रु. ईनाम पाओ, देखें वीडियो

अंकिता प्लीज स्टॉप- Zomato
परेशान होकर Zomato कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया कि ‘भोपाल से अंकिता कृपया अपने पूर्व प्रेमी को कैश ऑन डिलीवरी पर खाना भेजना बंद करें। यह तीसरी बार है- वह भुगतान करने से इनकार कर रहा है!’जोमैटो कंपनी के द्वारा किया गया ये ट्वीट कुछ ही देर में वायरल हो गया और लोगों ने इस पर फनी कमेंट्स करना शुरु कर दिए। किसी ने लिखा ‘अंकिता का एक्स इसलिए खाने का पेमेंट करने से इनकार कर रहा है क्योंकि वो कोई एक्स-ट्रा खर्च नहीं उठा सकता’। किसी ने लिखा ‘फूड तुम्हें भेजा है खत में।’

देखें वीडियो- रील के चक्कर में 'खेबड़ी' जोड़ी की बड़ी गलती, पड़ सकती है भारी