14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध हथियारों पर पुलिस की सख्त नजर

इंटरव्यू --- संजय साहूएएसपी जोन-2

2 min read
Google source verification
news mp

अवैध हथियारों पर पुलिस की सख्त नजर

भोपाल. लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस हर सावधानी बरत रही है, जिससे चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जा सकें। राजधानी की जोन-2 पुलिस ने काफी अवैध हथियार बरामद किए हैं। इसके सिवा कई लोगों पर पाबंदी की कार्रवाई की है। रात्रि चेकिंग बढ़ाने के साथ मुखबिर तंत्र को अधिक सक्रिय किया गया है।

सवाल: आपके जोन में बड़ी पैमाने पर शराब की अवैध बिक्री हो रही है?
जवाब: अवैध शराब के मामले में पुलिस बहुत सतर्क है। जोन-2 के बिलखिरिया थाना क्षेत्र से एक ही ट्रक से 549 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। इसके सिवा कई अन्य स्थानों से भी शराब की जब्ती की गई है।

सवाल: लोकसभा चुनाव को देखते हुए चौकसी बरती जा रही है?
जवाब: किसी भी चुनाव के समय पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होती है। अपराधियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के सिवा ऐसे तत्वों पर पैनी निगरानी की जा रही है। रात्रि चेकिंग बढ़ा दी गई है। मुखबिर तंत्र को अधिक बारीकी से सटीक सूचनाएं पहुंचाने के लिए तैयार किया गया है।

सवाल: धारा 107, 116 के तहत जोन में कितने लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई?
जवाब: धारा 107, 116 के तहत जोन में 2287 प्रकरण बनाए गए, जिनमें 1164 को अंतरिम बाउंड ओवर और 525 को फाइनल बाउंडओवर किया गया। सबसे अधिक प्रकरण गोविंदपुरा थाना और सबसे कम कटारा हिल्स थाने में तैयार किए गए।

सवाल: धारा 110 के तहत भी कुछ कार्रवाई की गई?
जवाब: धारा 110 के तहत प्रकरण तैयार कर जोन में 259 लोगों को पाबंद किया गया। इनमें से 50 को अंतरिम बाउंड ओवर और 69 को अंतिम बाउंड ओवर किया गया। प्रतिबंधात्मक/पाबंद करने से शांतिभंग की आशंका कम हो जाती है।

सवाल: इस जोन में अवैध हथियारों काफी मात्रा में बताए जाते हैं?
जवाब: पुलिस अवैध हथियारों पर पैनी नजर रखती है। एक जनवरी से 31 मार्च 2019 तक जोन-2 में पुलिस ने 97 अवैध असलहे बरामद किए। सबसे अधिक 16 प्रकरण अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में दर्ज किए गए और सबसे कम सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र में एक प्रकरण दर्ज किया गया।

सवाल: होटलों और सड़कों पर रात्रि चेकिंग की क्या स्थिति है?
जवाब: पुलिस रुटीन में चेकिंग तो करती ही है, सूचना पर छापामार कार्रवाई भी करती है। होटल संचालकों को ठहरने वालों की पूरी जानकारी और आइडी की कॉपी रखने की हिदायत दी गई है। बिना पुलिस वेरिफिकेशन के किराएदार या कर्मचारी रखने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।