डीबी सिटी में पकड़ा गया सेक्स रैकेट, मोदी आर्मी ब्रिगेड का टीनू गिरफ्तार
डीबी सिटी स्थित स्पा सैलून में आपत्तिजनक स्थिति में नागालैंड की युवती के साथ पकड़ा गया ठेकेदार टीनू उर्फ विकास जैन निवासी किलागेट सत्ताधारियों के बीच अपनी पैठ का झांसा देकर रंग जमाता था।
ग्वालियर. ग्वालियर में टीनू जैन को नागालैंड की युवती संग आपतिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया गया है। टीनू का बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ उठना बैठना है और वो अपने राजनीतिक रसूख की धौंस भी अक्सर गैरकानूनी कामों को अंजाम देने के लिए जताता था। बताया जा रहा है कि टीनू नरेंद्र मोदी आर्मी ब्रिगेड का सदस्य है।
डीबी सिटी स्थित स्पा सैलून में आपत्तिजनक स्थिति में नागालैंड की युवती के साथ पकड़ा गया ठेकेदार टीनू उर्फ विकास जैन निवासी किलागेट सत्ताधारियों के बीच अपनी पैठ का झांसा देकर रंग जमाता था। डीबी सिटी के लोगों का कहना है कि टीनू अक्सर इस सैलून में आता रहता था। यहां लोगों को सत्ता में बैठे कई लोगों के साथ फोटो दिखाकर अपना रसूख दिखाता था। उसके अलावा सैलून में टीनू की तरह कई अन्य रसूखदार भी आते थे।
बीजेपी के कई नेताओं तक थी पहुंच
टीनू जैन की कई बीजेपी नेताओं तक पहुंच थी। वह पीएम मोदी और बीजेपी के कई बड़े नेताओं के साथ फोटो में दिख चुका है। बताया जा रहा है कि टीनू नरेंद्र मोदी के नाम पर आर्मी बिग्रेड का सक्रिय सदस्य है। जिस समय पुलिस ने डीबी सिटी टॉऊनशिप के सलून और स्पा सेंटर स्टूडियो 11 में छापा मारा, उस समय टीनू जैन महिला संग आपत्तिजनक हालत में था।
क्या टीनू का है संघ-बीजेपी से कनेक्शन?
टीनू भाजपा का सदस्य है या नहीं इसका अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन टीनू को लोग शहर में मोदी ब्रिगेड चलने वाले शख्स के तौर पर पहचानते हैं। टीनू को लेकर इस मामले में इसलिए भी खलबली मच गई है, क्योंकि वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ भी तस्वीरों में सहज नजर आ रहा है।
(कैलाश विजयवर्गीय संग टीनू जैन (नीली शर्ट में ))
टीनू अक्सर सोशल साइट्स पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के साथ भी नजर आता रहता है। बीजेपी और संघ के नेताओं को लेकर टीनू की सक्रियता कहीं न कहीं उसके बीजेपी कनेक्शन को लेकर सवाल पैदा करती है। इस मामले में आगे पुलिस क्या रिपोर्ट पेश करती है, इसका तो पता नहीं लेकिन फिलवक्त टीनू ने जरूर स्थानीय बीजेपी नेताओं में हलचल मचा दी है।
स्पा सेंटर में क्या हुआ
- डीबी सिटी में चल रहे सैलून में पुलिस ने छापा मारकर ठेकेदार टीनू उर्फ विकास जैन को नागालैंड की युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा।
- पुलिस ने छापे में कई लड़कियों को भी गिरफ्तार किया है।
- लड़कियों ने बयान में बताया है कि जब ग्राहक ज्यादा होते थे तो क्लब के अन्य रूम्स खुलवा दिए जाते थे।
- डीबी सिटी में मसाज पार्लर के नाम पर सेक्स रैकेट चल रहा है, यह बात शहर में हवा की तरह फैलती जा रही थी।
- इस कारण ग्राहकों की भीड़ भी बढऩे लगी थी। संचालक राजेश अग्रवाल ने मसाज के लिए तीन रूम रखे थे।
- पुलिस ने स्पा की रेसप्स्निस्ट, महिला कर्मचारी, टीनू जैन, संचालक राजेश अग्रवाल समेत 4 अन्य कर्मचारियों को हिरासत में लिया।
- गिरफ्तार युवती ने कहा है कि संचालक राजेश अग्रवाल ने उसे जबरदस्ती टीनू जैन के साथ भेजा, उसे यहां ब्यूटीशियन
- कभी-कभार सारे रूम फुल हो जाते थे। इस पर संचालक क्लब के रूम भी खुलवा देता था।