इससे पहले मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में प्रभारी मंत्री और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने रीवा, सतना में बचाव दल बढ़ाने, राहत शिविरों में भोजन, शुद्ध जल, दवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने राज्य स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों की समन्वय के लिए ड्यूटी लगाने को भी कहा।