15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी ने फोन पर जाना बाढ़ का हाल, शिवराज को दिया मदद का भरोसा

इससे पहले मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में प्रभारी मंत्री और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anwar Khan

Aug 22, 2016

narendra modi and shivraj singh chouhan

narendra modi and shivraj singh chouhan

भोपाल। मध्यप्रदेश में विंध्य क्षेत्र में आई बाढ़ ने सब कुछ तबाह कर दिया है। कई बस्तियां उजड़ चुकी हैं और गांव के गांव पानी में बह गए हैं। मध्यप्रदेश सरकार जहां हालात पर बराबर नजर बनाए हुए है, वहीं केंद्र सरकार ने भी मामले में मदद का हाथ बढ़ाया है।

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को फोन कर बाढ़ की स्थिति का हाल जाना। शिवराज ने पीएम मोदी को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी दी और मदद की मांग की। सीएम शिवराज को पीएम मोदी ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया।




इससे पहले मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में प्रभारी मंत्री और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने रीवा, सतना में बचाव दल बढ़ाने, राहत शिविरों में भोजन, शुद्ध जल, दवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने राज्य स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों की समन्वय के लिए ड्यूटी लगाने को भी कहा।


कितनी क्षति, अभी पता नहीं
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि इस बाढ़ से विंध्य क्षेत्र में कितनी हानि हुई, इसका आकलन फिलहाल नहीं लग सका। तय हुआ कि क्षत्रि का आकलन कर केंद्र सरकार को इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी और राहत राशि की मांग की जाएगी।

ये भी पढ़ें

image