Rain Alert: मौसम विभाग ने अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना जताई है। लगातार हो रही बारिश के कारण नर्मदा नदी भी उफान पर आ गई है।
Rain Alert: मध्यप्रदेश में इन दिनों स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव चल रहे हैं। प्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मंडला में नर्मदा नदी खतरे के निशान के ऊपर से बह रही है। उमरिया में जोहिला डैम के दो गेट खोले गए हैं। शिवपुरी के बैराड के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। ऐसे ही बेनीपुरा गांव के क्वारी नदी का पानी गांवों के अंदर घुस गया है। मौसम विभाग ने कई जिलों में अत्याधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने कटनी, मंडला में अत्याधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर नरसिंहपुर छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, दमोह, मैहर, शिवपुरी, श्योपुरकलां जिलों भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वर्तमान में प्रदेश में दो सिस्टम एक्टिव है। एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन और दूसरा ट्रफ लाइन। दोनों सिस्टम एक्टिव होने के कारण प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। ट्रफ उत्तर-पूर्वी अरब सागर, उत्तर गुजरात, उत्तर मध्यप्रदेश, दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड होते हुए जा रहा है। वहीं, साइक्लोनिक सर्कुलेशन ग्वालियर, भिंड, दतिया इलाकों में सक्रिय है। मौसम विभाग की ओर से अगले 2 दिनों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, मुरैना ग्वालियर दतिया, विदिशा, रायसेन, सिहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, गुना, अशोकनगर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सागर, छतरपुर टीकमगढ़, पांढुर्णा, निवाड़ी, भोपाल, राजगढ़, हरदा बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, भिंड जिलों बारिश के साथ गरज-चमक का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मंडला में हो रही बारिश के बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इधर, नरसिंहपुर में भी नर्मदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बरमान रेत घाट पर नर्मदा नदी उफान पर है।