10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओडिशा में भारी बारिश से नदिया उफान पर,हीराकुद बांध के 25 गेट खोले गए

डाउनस्ट्रीम में पानी तेजी से बढ़ रहा है...

2 min read
Google source verification
hirakud dam

hirakud dam

(पत्रिका ब्यूरो,भुवनेश्वर): महानदी उफन रही हैं। संबलपुर जिले के हीराकुद बांध के 25 गेट खोल देने से कटक के अपस्ट्रीम तक पानी खतरे के निशान के आसपास आ गया है। बांध से चार लाख क्यूसेक पानी छोड़ने के लिए 25 गेट खोले गए हैं। जिला कलक्टरों के अलर्ट जारी किया है। राज्य के विशेष राहत आयुक्त ने बताया कि एहतियातन सभी जरूरी इंतजाम करने को कहा गया है। उनका कहना है कि मौसम विभाग ने भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।

संबलपुर जिलाधिकारी ने बताया कि अपस्ट्रीम से ज्यादा पानी आने के कारण शाम 6 बजे तक हीराकुद बांध के 25 गेट खोले गये हैं। डाउनस्ट्रीम में पानी तेजी से बढ़ रहा है। विशेष राहत आयुक्त विष्णुपद सेठी ने बताया कि जिलाधिकारियों को अलर्ट जारी किया है। संभलपुर जिलाधिकारी ने बताया कि महानदी के लो लाइंग एरिया के आबादी वाले क्षेत्र खाली कराने को कहा गया है। संबलपुर से जगतसिंहपुर तक जिलाधिकारियों को आपदा प्रबंधन के इंतजाम पुख्ता रखने को कहा गया है। गुरुवार तक महानदी में 8 लाख क्युसेक पानी तक डाउनस्ट्रीम में आ जाएगा।


विशेष राहत आयुक्त ने बताया कि सलांदी नदी भद्रक में बाढ़ की संभावना है। जिलाधिकारी से राहत एवं बचाव के साथ ही नुकसान का आंकलन करने को तैयार रहने को कहा गया है। भद्रक की कुछ ग्राम पंचायतों के बाढ़ प्रभावित होने की आशंका है। मौसम विभाग के भुवनेश्वर केंद्र ने बारिश तूफान व वज्रपात की भविष्यवाणी की है। बालासोर, मयूरभंज, क्योंझर, भद्रक, अनुगुल, गंजम व गजपति सहित सात जिलों में भारी बारिश हो सकती है।


इधर ओडिशा में भारी बारिश ने परेशानी पैदा कर दी है ऐसे में राज्य में सरकार पूरी तरह से सर्तक है वहीं बीजू जनता दल केरल बाढ पीड़ितों के लिए भी अतुलनीय कार्य कर रही है। ओडिशा सरकार पहले भी केरल के लिए 10 करोड की सहायता राशि दे चुकी है। अब बीजद के सभी विधायक और सांसद अपनी एक महिने की सैलेरी केरल को देने वाले है। इस बात की जानकारी बीजद के महासचीव विजय नायक ने दी।