20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज रफ्तार ट्रक ने ली इंजीनियरिंग छात्र की जान

तेज रफ्तार वाहन लगातार देश में लोगों की जान ले रहे हैं। तेज रफ्तार ट्रक ने ओडिशा के भुवनेश्वर में इंजीनियरिंग छात्र की जान ले ली। देश में हर रोज 462 लोग सडक़ हादसे की बलि चढ़ रहे हैं। देश में साल 2022 में 68 प्रतिशत मौतें ग्रामीण इलाकों में हुई जबकि शहरी क्षेत्रों में 32 प्रतिशत मौतें हुईं।

less than 1 minute read
Google source verification
तेज रफ्तार ट्रक ने ली इंजीनियरिंग छात्र की जान

तेज रफ्तार ट्रक ने ली इंजीनियरिंग छात्र की जान

ओडिशा के भुवनेश्वर में दर्दनाक दुर्घटना
तेज रफ्तार वाहन लगातार देश में लोगों की जान ले रहे हैं। तेज रफ्तार ट्रक ने ओडिशा के भुवनेश्वर में इंजीनियरिंग छात्र की जान ले ली। देश में हर रोज 462 लोग सडक़ हादसे की बलि चढ़ रहे हैं। देश में साल 2022 में 68 प्रतिशत मौतें ग्रामीण इलाकों में हुई जबकि शहरी क्षेत्रों में 32 प्रतिशत मौतें हुईं। भुवनेश्वर में बुधवार को ओवरब्रिज पर ट्रक ने स्कूटर को टक्कर मार दी। हादसे में इंजीनियरिंग के छात्र की कुचलकर मौत हो गई।
--
रेलवे ओवर ब्रिज पर हुआ हादसा
यह दुर्घटना वाणी विहार रेलवे ओवर ब्रिज पर उस समय घटी जब शहर के रसूलगढ़ इलाके का 19 साल का प्रत्युतपर्णा दास घाटिकिया स्थित अपने कॉलेज, ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च जा रहा था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि तेज रफ्तार ट्रक ने दास की स्कूटर को टक्कर मार दी।
--
चालक ने की भागने की कोशिश
हादसे के बाद छात्र की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक ने मौके से भागने की कोशिश की। उसे शहीद नगर पुलिस ने थोड़ी देर पीछा करने के बाद शहर के नयापल्ली इलाके से गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।