
मलकानगिरि जिले में हादसा, पांच श्रमिकों की मौत
सीमेंट से लदा ट्रक अचानक पलटा
सात घायलों को नजदीकी अस्पताल में कराया भर्ती
ओडिशा में सडक़ हादसे थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। इस बार राज्य के मलकानगिरि जिले में हादसा हुआ। शनिवार को सीमेंट से लदा ट्रक जा रहा था। अचानक ट्रक पलट गया। हादसे में ट्रक में सवार पांच श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य जख्मी हो गए। पुलिस के मुताबिक, घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पता लगाया जा रहा है कि हादसा कैसे हुआ। घायल मजदूरों से इस सिलसिले में पूछताछ की जा रही है। उनसे बातचीत कर उनकी पहचान की कोशिश भी की जा रही है।
--
हादसे के बाद चीख-पुकार मची
पुलिस ने बताया कि हादसा स्वाभिमान अंचल के हंतलागुडा घाट इलाके में हुआ। सीमेंट से लदा ट्रक 12 मजदूरों को लेकर चित्रकोंडा से जोदाम्बा जा रहा था। तभी अचानक ट्रक पलट गया। हादसे के बाद सीमेंट की बोरियों के नीचे मजदूर दब गए। चीख-पुकार मच गई। खबर मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। पुलिस को तत्काल सूचना दी गई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने सीमेंट की बोरियों के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाला। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने पांच श्रमिकों को मृत घोषित कर दिया। सात अन्य जख्मी इलाज किया जा रहा है।
Published on:
25 Nov 2023 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allभुवनेश्वर
ओडिशा
ट्रेंडिंग
