12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओडिशा लाया गया अटलजी का अस्थिकलश,पुरी तक जुलूस बनाकर जाएंगे भाजापाई

बीजू पटनायक एयरपोर्ट से भाजपा कार्यालय तक जुलूस की शक्ल में भाजपा कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पहुंचे

2 min read
Google source verification
बसंत पंडा

बसंत पंडा

(पत्रिका ब्यूरो,भुवनेश्वर): भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटलबिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बसंत पंडा बुधवार को देर शाम यहां दिल्ली से भुवनेश्वर पहुंचे। जब तक सूरज चांद रहेगा, अटल जी का नाम रहेगा, नारे लगाते हुए कार्यकर्ता एयरपोर्ट से भाजपा कार्यालय तक आए। उनकी अस्थियां राज्य की विभिन्न दिशाओं में नदियों में बिखेरी जाएंगी। प्रदेशों में अस्थि कलश रवाना करने के लिए प्रदेश अध्यक्षों को नई दिल्ली बुलाया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की उपस्थिति में अस्थि कलश दिए गए।


बीजू पटनायक एयरपोर्ट से भाजपा कार्यालय तक जुलूस की शक्ल में भाजपा कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पहुंचे। अटलजी का अस्थि कलश लोगों के दर्शन के लिए कार्यालय में रखा गया है। गुरुवार को अस्थि कलश पुरी ले जाया जाएगा जहां पर समुद्र में अस्थियां बिखेरी जाएंगी। अस्थि कलश वाहन जुलूस बनाकर भुवनेश्वर से पुरी तक साठ किलोमीटर तक ले जाया जाएगा। भाजपा के प्रवक्ता गोलक महापात्र बताते हैं कि 24 को सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा होगी।


इन नदियों में होगी अस्थियां विसर्जित

भाजपा की राज्य इकाई श्रद्धांजलि सभा में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को भी आमंत्रित किया गया है। संभव है कि उनकी ओर से कोई मंत्री श्रद्धांजलि के लिए भेजा जा सकता है। कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन पटनायक को भी बुलाया गया है। अस्थियां महानदी, वैतरणी, ब्राह्मणी व ऋषिकुल्या जैसी नदियों में अटलजी की चिता भस्म विसर्जित की जाएगी। अटलजी की 16 अगस्त को मृत्यु हो गई थी। उनकी आयु 93 वर्ष थी। देश की 100 नदियों में उनकी चिताभस्म बिखेरी जाएगी।

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों को सभी राज्यों की प्रमुख नदियों में प्रवाहित किया जाएगा । सबसे पहले उनकी अस्थियां हरिद्धार में हर की पैडी पर विसर्जित की गई थी । जहां पर उनकी दत्तक पुत्री नमिता भट्टाचार्य ने गंगा में अस्थियों को प्रवाहित किया था ।