19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजद के सांसद रमेश चंद्र माझी हादसे में बचे

बीजू जनता दल (बीजद) के सांसद रमेश चंद्र माझी ओडिशा के नबरंगपुर जिले में सडक़ दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। दुर्घटना का कारण चालक को झपकी आना या टायर फटना हो सकता है। सांसद ने बताया कि हालांकि, दुर्घटना में हममें से किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई। दुर्घटना के वक्त वे फोन पर बात कर रहे थे।

less than 1 minute read
Google source verification
बीजद के सांसद रमेश चंद्र माझी हादसे में बचे

बीजद के सांसद रमेश चंद्र माझी हादसे में बचे

चालक को झपकी आने या टायर फटने से दुर्घटना
बीजू जनता दल (बीजद) के सांसद रमेश चंद्र माझी ओडिशा के नबरंगपुर जिले में सडक़ दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। दुर्घटना का कारण चालक को झपकी आना या टायर फटना हो सकता है। सांसद ने बताया कि हालांकि, दुर्घटना में हममें से किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई। दुर्घटना के वक्त वे फोन पर बात कर रहे थे।
--
घर लौटते वक्त हादसा
यह दुर्घटना दरगागुड़ा में उस समय हुई जब नबरंगपुर के सांसद माझी अपने चालक और निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) के साथ रायपुर से उमरकोटे स्थित अपने घर लौट रहे थे। देर रात हुए हादसे में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। माझी ने बताया कि मैं, मेरा पीएसओ और चालक एक वाहन से रायपुर से घर लौट रहे थे। रात करीब 1.30 बजे अचानक वाहन फिसल कर सडक़ किनारे झाड़ी में जा गिरा,
--
परिवार के तीन सदस्यों की दम घुटने से मौत
दूसरी ओर ओडिशा के ढेंकनाल जिले में एक ईंट भ_े पर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कांटाबानिया थाना क्षेत्र के कमालंगा गांव के निकट घटना हुई। पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ का एक प्रवासी परिवार भ_े के पास सो रहा था। मृतकों की पहचान पति-पत्नी मेघना भोई (50) तथा निरान भोई (45) और उनके बेटे जीतू भोई (07) के रूप में की गई। हिंडोल उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) दीपक जेना ने कहा कि ईंट भ_ा मालिक बिनय साहू ने छत्तीसगढ़ के प्रवासी श्रमिकों को काम पर रखा था।