17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरगढ़ से सांसद सुरेश पुजारी का कद बढ़ा, सचेतक बने

सुरेश पुजारी को लोकसभा में ओडिशा, मणिपुर और तेलंगाना राज्य के लिए पार्टी का सचेतक बनाया गया...

less than 1 minute read
Google source verification
suresh pujari file photo

बरगढ़ से सांसद सुरेश पुजारी का कद बढ़ा, सचेतक बने

(भुवनेश्वर): बीजेपी संसदीय पार्टी में ओडिशा के तीन लोगों को समायोजित किया गया है। सुरेश पुजारी, जुएल ओरम और धर्मेंद्र प्रधान। बरगढ़ संसदीय सीट से बीजेपी सांसद सुरेश पुजारी को बीजेपी संसदीय पार्टी की कार्यकारिणी समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। पुजारी पार्टी के सचेतक भी बनाए गए हैं।


सुरेश पुजारी बीजेडी के दिग्गज प्रसन्न आचार्य को हराकर लोकसभा पहुंचे हैं। वह बीजेपी संगठन में राष्ट्रीय मंत्री भी हैं। उनका कद बढ़ाने जाए जाने से बरगढ़ और संबलपुर में हर्ष व्याप्त है। उनके अलावा सुंदरगढ़ से बीजेपी सांसद जुएल ओरम को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।


सुरेश पुजारी को लोकसभा में ओडिशा, मणिपुर और तेलंगाना राज्य के लिए पार्टी का सचेतक बनाया गया। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान राज्यसभा में बीजेपी एक्जीक्युटिव कमेटी के सदस्य बनाए गए हैं। जुएल ओरम को लोकसभा में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया। प्रधानमंत्री बीजेपी संसदीय पार्टी के नेता हैं और उपनेता राजनाथ सिंह।

यह भी पढे:पंजाबः घमासान के बीच नवजोत सिंह सिद्धू के लिए अच्छी खबर, दूसरी पार्टियों ने दिया शामिल होने का न्योता

यह भी पढे:विश्वविद्यालयों में जारी रहेगा 200 प्‍वाइंट रोस्‍टर, 7000 से ज्यादा शिक्षकों की सीधी भर्ती