
टेबल टेनिस कामनवेल्थ प्रतियोगिता आयोजन को एमओयू पर दस्तखत।
(भुवनेश्वर,महेश शर्मा): हॉकी विश्वकप ( hockey world cup 2018 ) के सफल आयोजन के बाद ओडिशा सरकार ( Odisha government ) अब कॉमनवेल्थ देशों की टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजित करने का मन बना चुकी है। राज्य सरकार ने कटक में टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के साथ आपसी समझ पत्र यानी एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस मसौदे पर हस्ताक्षर के बाद ओडिशा को 21वीं कॉमनवेल्थ टेबल टेनिस चैम्पियनशिप ( Commonwealth Table Tennis Championship 2019 ) के आयोजन का अवसर मिल गया है। यह प्रतियोगिता 17 जुलाई से शुरू होने वाली है। इसकी रूपरेखा पहले बनाई जा चुकी है पर अमल में लाने का निर्णय आज हुआ।
कॉमन वेल्थ देशों की टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजन पर हुए आपसी समझपत्र पर हस्ताक्षर ओडिशा सरकार की ओर से खेल एवं युवा सेवा विभाग के सचिव विशाल देव और टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष एसएन सुलतान व ओडिशा टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष एलएन गुप्ता ने किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और खेल मंत्री तुषारकांति बेहरा भी थे।
मुख्यमंत्री पटनायक ( Odisha CM ) ने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए अग्रिम बधाई दी। उन्होंने खेल प्रमोशन के लिए ओडिशा सदैव ही आगे-आगे रहा है। टेबल टेनिस प्रतियोगिता भी इसी का हिस्सा है। कटक में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता का समापन 22 जुलाई को होगा। कुल 14 देश इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। अन्य देशों के साथ ही इसमें मलेशिया, श्रीलंका, इंग्लैंड, स्काटलैंड, बेल्स, आस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, साउथ अफीका, बांग्लादेश और नाइजीरिया भी शामिल होंगे।
Published on:
01 Jul 2019 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allभुवनेश्वर
ओडिशा
ट्रेंडिंग
