
death
महेश शर्मा की रिपोर्ट...
(भुवनेश्वर): राउरकेला के स्टील प्लांट की टनल से युवकों के शव निकालने के लिए रेसक्यू आॅपरेशन जारी है। अब तक तीन शव निकाले जा चुके है। वहीं काम के सिलसिले में दुबई गए राज्य के एक युवक का शव उसके कमरे में पंखे से लटका मिला है। दोनों ही मामले दिल को झकझोर देने वाले है।
चोरी करने गए थे,सो गए मौत की नींद
राउरकेला स्टील प्लांट के टनल से अब तक तीन शव निकाले जा चुके हैं। दो की अभी भी तलाश जारी है। मालूम हो कि स्टील प्लांट की टनल में स्क्रेट चोरी की नीयत से तीन जून को चार लोग घुसे थे जो वहां जानलेवा गैस और प्रवाह के चलते निकल नहीं सके थे। इनमें से एक शव 10 जून को निकाला गया तथा दो शव शनिवार को निकाले गए।
रेसक्यू आपरेशन अभी भी जारी है। यह सीआईएसएफ, ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स, फायर ब्रिगेड का संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है। राउरकेला स्टील प्लांट की टेक्निकल टीम भी सक्रिय है। यह डिस्चार्ज टनल नंबर 9 के नाम से जानी जाती है। स्टील का स्क्रेप के लालच में चार युवक घुसे थे। उनके न निकलने पर एक और युवक भीतर गया वह भी नहीं आया। .
काम के सिलसिले में गया दुबई,कमरे में लटका मिला शव
चार महीने पहले काम के सिलसिले में दुबई गए युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गयी। उसका शव उसके कमरे में पंखे से लटकता पाया गया। उसकी मौत शुक्रवार को रात में हुई बतायी जाती है पर सूचना परिजनों को शनिवार को मिली। श्रीबिंदु मैती नामक युवक बीते दो साल से काम के सिलसिले में दुबाई आता जाता रहता था। वह केंद्रपाड़ा जिले के जम्बू थाना के भेतनी गांव का रहने वाला है। उसकी मौत की सही वजह पता नहीं चल सकी है। परिजनों का आरोप है कि उसका कत्ल किया गया है। उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। इसी तरह 22 फरवरी को गंजाम जिले के एक युवक की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गयी थी। वहभी दुबई में काम करता था।
Published on:
16 Jun 2018 06:18 pm

बड़ी खबरें
View Allभुवनेश्वर
ओडिशा
ट्रेंडिंग
