25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भुवनेश्वर से कोच्चि व गुवाहाटी की फ्लाइट 28 नवंबर से

अब केरल, असम और ओडिशा एक दूसरे से हवाई मार्ग से सीधे जुड़ जाएंगे...

less than 1 minute read
Google source verification
file photo

file photo

(पत्रिका ब्यूरो,भुवनेश्वर): ओडिशा से कोच्चि और गुवाहाटी तक हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी ख़बर है। यात्रियों के लिए अब ओडिशा से कोच्चि और गुवाहाटी तक हवाई यात्रा करना और भी आसान होने वाला है। दरअसल एयरलाइन्स कंपनी इंडिगो बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कोच्चि और गुवाहाटी के लिए सिधी हवाई उडान सेवा शुरू करने वाला है।


मिली अनुमति

निजी क्षेत्र की हवाई यात्रा सेवा इंडिगो ने बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कोच्चि और गुवाहाटी तक सीधी उड़ान सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया है। अब केरल, असम और ओडिशा एक दूसरे से हवाई मार्ग से सीधे जुड़ जाएंगे। यह उड़ान सुविधा 28 नवंबर से शुरू होगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के महानिदेशक से इस उड़ान की स्वीकृति मिल चुकी है।

यह रहेगा शेड्यूल

शेड्यूल के अनुसार इंडिगो फ्लाइट नंबर 6ई-582 कोच्चि से 5.35 प्रातः उड़ान भरकर बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट भुवनेश्वर 7.55 बजे प्रातः पहुंचेगी। दूसरी तरफ इंडिगो फ्लाइट 6ई-583 भुवनेश्वर से 8.25 बजे प्रातः उड़ेगी और कोच्चि हवाई अड्डे पर 10.55 पर पहुंचेगी। इसी प्रकार इंडिगो फ्लाइट नंबर 6ई-726 भुवनेश्वर के बीजू पटनायक एयरपोर्ट से 6.30 बजे सबेरे उड़कर 8.15 बजे प्रातः गुवाहाटी पहुंचेगी। यही फ्लाइट 6ई-731 गुवाहटी से 1.50 बजे दोपहर को उड़कर 3.30 बजे अपरान्ह भुवनेश्वर पहुंचेगी।

लंबे समय से था इंतजार

बता दें कि प्रदेश के वह हवाई यात्री जो कोच्चि और गुवाहाटी का सफर करते रहते है उन्हें लंबे समय से इस बात का इंतजार था कि ओडिशा से सीधे इन दोनों स्थानों के लिए कोई फ्लाइट सेवा शुरू हो जिससे उनकी परेशानी हल हो सके। कोच्चि और गुवाहाटी के लिए सीधी उडान उनके लिए एक विशेष सौगात की तरह है।