
protets of lawyers
(भुवनेश्वर): ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक के बाद अब राज्य के वित्तमंत्री को विरोध का सामना करना पड़ा। हालांकि यह दोनो ही मामले अलग-अलग है पर बीते 24 घंटे में किसी भी जनप्रतिनिधि का विरोध करने का यह दुसरा मामला है। वकीलों ने अपनी मांग को लेकर वित्तमंत्री शशि भूषण बेहरा का जमकर विरोध किया।
यह थी वकिलों की मांग
पश्चिम ओडिशा के संबलपुर में हाईकोर्ट स्थापित करने की मांग को लेकर संबलपुर बार एसोसिएशन के वकीलों ने राज्य सरकार के वित्तमंत्री शशि भूषण बेहरा का पुरजोर विरोध किया। वकीलों के विरोध को दबाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। शनिवार को अदालती कामकाज प्रभावित रहा।
मांग पूरी न होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन
हाईकोर्ट खंडपीठ संबलपुर में स्थापित करने की मांग को लेकर वकीलों का आंदोलन काफी पुराना है। हालांकि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पश्चिम और दक्षिण ओडिशा में हाईकोर्ट की खंडपीठ स्थापित करने को लेकर केंद्र सरकार को लिखा है लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा सकी। वरिष्ठ वकील एवं बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुरेश्वर मिश्र ने बताया कि खंडपीठ स्थापना पर निर्णय होने तक आंदोलन जारी रहेगा। मंत्रियों के संबलपुर आगमन पर विरोध किया जाएगा।
सीएम पर फेंके टमाटर,दिखाए काले झंडे
इधर शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की तैयारी बैठक में भाग लेने पुरी जा रहे मुख्यमंत्री के वाहन पर प्रदर्शनकारियों ने टमाटर फेंके। पुलिस की ओर से कांग्रेस, जगन्नाथ सेना और लूलू सेना से जुड़े 45 जनो को हिरासत में लिया गया था। कुछ लोगों ने उन्हें काले झंडे भी दिखाए।
रथयात्रा समन्वय समिति की बैठक के लिए आ रहे मुख्यमंत्री पटनायक के वाहन पर पुरी में आरटीओ आफिस के सामने चक्रतीर्थ रोड पर कुछ लोगों ने टमाटर फेंके और काले झंडे दिखाए। विरोध करने वालों ने खुद को कांग्रेसी बताया। बाद में पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। उधर, एक बयान जारी करके जगन्नाथ सेना और लूलू सेना ने मुख्यमंत्री के पुरी दौरे का विरोध करने की बात कही।
Published on:
07 Jul 2018 07:01 pm

बड़ी खबरें
View Allभुवनेश्वर
ओडिशा
ट्रेंडिंग
