
भगवान जगन्नाथ मंदिर एक बार फिर सुर्खियों में
चर्चा भगवान की यात्रा नहीं बल्कि संपत्ति को लेकर
भुवनेश्वर. पुरी स्थित प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ मंदिर एक बार फिर चर्चा में है। चर्चा भगवान जगन्नाथ की यात्रा को लेकर नहीं बल्कि मंदिर की संपत्ति को लेकर है। वैसे उनकी यात्रा देश के कई बड़े शहरों में निकाली जाती है। इसमें गुजरात, पश्चिम बंगाल समेत दूसरे राज्यों के कई प्रमुख शहर हैं। इन शहरों में भगवान जगन्नाथ के मंदिर भी हैं। ताजा जानकारी मिली है कि भगवान जगन्नाथ मंदिर के नाम पर ओडिशा और छह अन्य राज्यों में करीब 60,822 एकड़ जमीन है। यह जानकारी ओडिशा के कानून मंत्री जगन्नाथ साराका ने विधानसभा में दी है।
--
ओडिशा के 30 में से 24 जिलों में जमीन
सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक प्रशांत बेहरा के सवाल पर लिखित जवाब देते हुए मंत्री ने बताया कि श्रीक्षेत्र पुरी के महाप्रभु जगन्नाथ जी के नाम पर ओडिशा के 30 में से 24 जिलों में 60,426.943 एकड़ जमीन की पहचान की गई है। इनमें से श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने करीब 38,061.892 एकड़ जमीन के अंतिम अधिकार रिकॉर्ड (आरओआर) प्राप्त कर लिये हैं। इसी प्रकार छह राज्यों में भगवान जगन्नाथ के नाम 395.252 एकड़ जमीन की पहचान की गई है।
--
अतिक्रमण हटाने के लिए 974 मामले
मंत्री ने बताया कि मंदिर प्रशासन ने पहले ही राज्य की विभिन्न तहसीलों में अतिक्रमण हटाने के लिए 974 मामले दाखिल किए हैं। एसजेटीए अधिकारियों की उचित जांच के बाद श्री जगन्नाथ मंदिर अधिनियम 1955 के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कराया गया है। दूसरी तरफ ओडिशा विधानसभा में लगातार छठे दिन भी हंगामा देखने को मिला।
Published on:
01 Oct 2023 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allभुवनेश्वर
ओडिशा
ट्रेंडिंग
