13 December 2025,

Saturday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओडिशा:तीसरे चरण के चुनाव में अरबपति व करोडपति प्रत्याशियों की बयार, वहीं दागदार उम्मीदवारों की भी भरमार

पिनाकी मिश्रा पुरी से बीजेडी की टिकट पर मैदान में हैं...

less than 1 minute read
Google source verification
leaders

leaders

(भुवनेश्वर): ओडिशा में 2019 के चुनाव में 23 अप्रैल को होने वाले 6 लोकसभा और 42 विधान सभा क्षेत्रों के लिए जोर लगा रहे प्रत्याशियों में बीजू जनता दल के पुरी से प्रत्याशी पिनाकी मिश्रा अरबपति प्रत्याशी हैं। इनके पास 117 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है। इसके बाद बडंबा विधानसभा क्षेत्र से बीजेडी प्रत्याशी बॉबी महंती 106.32 करोड़ का मालिक है।


पिनाकी मिश्रा पुरी से बीजेडी की टिकट पर मैदान में हैं। पिनाकी मिश्रा अरबपति है। इनके बाद संबलपुर लोस क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी नीतेश गंगदेव करोड़पति प्रत्याशी हैं व फिर ढेंकानाल से कांग्रेस उम्मीदवार केपी सिंहदेव करोड़पति हैं। इलेक्शन वाच और एडीआर (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स) ने ओडिशा की 6 लोकसभा व 42 विधानसभा क्षेत्रों पर मैदान में डटे प्रत्याशियों के हलफनामों की छानबीन करने के बाद यह तथ्य प्रकाशित किया है। संबलपुर लोस सीट से बीजेपी प्रत्याशी नीतेश गंगदेव की संपत्ति 27 करोड़ बताई गई है। ढेंकानाल से
कांग्रेस प्रत्याशी राजा केपी सिंहदेव जिनकी संपत्ति साढ़े 15 करोड़ है।

सीपीआई (एमएल) के टिकट पर पुरी से लड़ने वाले रंजन कुमार मिश्रा सबसे गरीब प्रत्याशी हैं। इनकी संपत्ति एक हजार रुपया मात्र है। मिश्रा के पास अचल संपत्ति नहीं है। हलफनामों के मुताबिक उनके अलावा दो अन्य प्रत्याशी भी गरीब बताए गए हैं। कुल मैदान में डटे 60 प्रत्याशियों में से 27 ने आयकर रिटर्न घोषित नहीं किया। दो प्रत्याशियों ने पैन डिटेल नहीं दिए।


इलेक्शन वाच और एडीआर द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार विधानसभा चुनाव में 354 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें बीजेपी के 42 में 30 प्रत्याशियों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बीजेडी के 42 में से 20 तथा कांग्रेस के 19 विधानसभा प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।