20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओडिशा: क्रिकेट एसो. के पूर्व सचिव बेहरा को मिली सशर्त जमानत, लगे हैं कईं गंभीर आरोप

बेहरा ओलम्पिक संघ के सचिव रह चुके हैं। बेहरा के दामाद को भी ईडी ने तलब किया था

2 min read
Google source verification
ओडिशा: क्रिकेट एसो. के पूर्व सचिव बेहरा को मिली सशर्त जमानत,  लगे हैं कईं गंभीर आरोप

ओडिशा: क्रिकेट एसो. के पूर्व सचिव बेहरा को मिली सशर्त जमानत, लगे हैं कईं गंभीर आरोप

(भुवनेश्वर): ओडिशा हाईकोर्ट ने ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव आशीर्वाद बेहरा को सशर्त जमानत दे दी है। वह अर्थतत्व चिटफंड घोटाले के आरोप में जेल में थे। हाईकोट के आदेश पर बेहरा ने डेढ़-डेढ़ लाख रुपए के दो निजी मुचलके जमा कराए। इसके साथ ही उनका पासपोर्ट जमा कर लिया गया है। बेहरा को सीबीआई ने करोड़ों के अर्थतत्व चिटफंड घोटाले मामले में उनके कटक स्थित निवास से 19 सितंबर को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें:Video: सब सोते रहे, कमरे में सैर करता रहा तेंदुआ, लोगों ने यूं बचाई जान


सीबीआई ने बेहरा को इस मामले में एक विशेष अदालत द्वारा जारी गैर जमानती वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने 27 अगस्त को आरोप पत्र दायर किया। इसमें आशीर्वाद बेहरा को आरोपी बनाया गया था।

आरोप था कि अर्थतत्व समूह आपराधिक काम कर रहा है और बेहरा के माध्यम से इसे प्रचारित कर जनता की नजर में विश्वसनीयता को बढ़ाया जाता था। अर्थतत्व समूह विभिन्न पौंजी योजनाओं में अधिक निवेश के लिए लोगों को आकर्षित करता था। यह आरोप भी लगाया गया कि आरोपियों ने ओडिशा रणजी क्रिकेट के प्रायोजन और ओडिशा प्रीमियर लीग 2011 के शीर्षक प्रायोजन की आड़ में कंपनियों से करीब एक करोड़ की राशि प्राप्त की।

यह भी पढ़ें: इस कुएं के पानी से खेती करते थे गुरुनानक देव, वीडियो आया सामने

आशीर्वाद बेहरा के बाराबटी स्टेडियम दफ्तर में पहली बार 16 अगस्त 2014 को सीबीआई ने छापा मारा था। बेहरा ओलम्पिक संघ के सचिव रह चुके हैं। बेहरा के दामाद को भी ईडी ने तलब किया था। ओडशा के लगभग सभी खेल संघों पर बेहरा का कब्जा था। बाराबटी जमीन घोटाला मामला भी सामने आने के बाद सप्रीमकोर्ट ने बेहरा को पद छोड़ने के लिए कहा था। उन पर अर्थतत्व में करोड़ों के निवेश का भी आरोप है।

ओडिशा की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें:अलग-अलग ग्रेनेड हमलों से दहली घाटी, 2 की मौत, बड़ी संख्या में लोग घायल