
चक्रवात मिचौंग को लेकर ओडिशा अलर्ट मोड पर
राज्य सरकार ने ऐहतियाती कदम उठाए
चक्रवात मिचौंग को लेकर ओडिशा अलर्ट मोड पर है। राज्य सरकार ने ऐहतियाती कदम उठाए हैं। तटीय जिलों में लोगों को सतर्क किया गया है। सरकार मौसम को देखते हुए अधिकारियों को अलर्ट पर रहने को कहा है। राज्य के कुछ जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने दो दिन 4 एवं 5 दिसंबर के लिए यह चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने चार दिसंबर को पांच जिलों में भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि पांच दिसंबर को पांच जिलों के लिए ऑरेंज एवं 6 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में ना जाने की सलाह दी है। जो मछुआरे पहले से समुद्र में हैं उन्हें तत्काल वापस लौटने की सलाह दी गई है।
--
गहरे दबाव के क्षेत्र में आज तब्दील
दक्षिण-पूर्व और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने दबाव के क्षेत्र के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढऩे और दो दिसंबर तक गहरे दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने तथा तीन दिसंबर के आसपास दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात में तब्दील होने की संभावना है। चक्रवात के चार दिसंबर की शाम के आसपास चेन्नई और मछलीपट्टनम के बीच तमिलनाडु के तटों से सटे दक्षिण आंध्र प्रदेश को पार करने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि इसके प्रभाव से ओडिशा के गंजाम, गजपति, मालकानगिरी, कोरापुट और रायगढ़ जैसे दक्षिण तटीय जिलों में पांच दिसंबर को तेज हवा चलने की संभावना है।
--
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने कहा है कि 3 दिसंबर से मालकानगिरी, कोरापुट, रायगढ़ और गजपति जैसे दक्षिणी ओडिशा जिलों के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
तटीय ओडिशा के जिलों नवरंगपुर, कालाहांडी, कंधमाल, बौद्ध, अनुगुल, ढेंकानाल, केदुंझर, मयूरभंज एवं मालकानगिरी, कोरापुट, रायगढ़ा, गजपति, गंजाम जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। ओडिशा के बाकी जिलों में शुष्क मौसम रहने की संभावना है।
--
यहां के लिए जारी किया येलो अलर्ट
मालकानगिरी, कोरापुट, रायगढ़, गजपति और गंजाम जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा (7 से 11 सेमी) होने की संभावना है। ऐसे में इन जिलों में पीली चेतावनी जारी की गई है। मालकानगिरी, कोरापुट, रायगढ़, गजपति और गंजाम जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा (7 से 20 सेमी) होने की संभावना है, ऐसे में इन जिलों के लिए नारंगी चेतावनी जारी की गई है। वहीं, पांच दिसंबर को ही नवरंगपुर, कालाहांडी, कंधमाल, नयागढ़, खुर्दा और पुरी जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा (7 से 11 सेमी) होने की संभावना है।
Published on:
02 Dec 2023 05:30 pm
बड़ी खबरें
View Allभुवनेश्वर
ओडिशा
ट्रेंडिंग
