
ओडिशा: फर्जी लाभार्थी उठा रहे सामाजिक योजना का लाभ
पहचान करने और हटाने का दिया निर्देश
ओडिशा में सामाजिक योजना के तहत सहायता राशि उन व्यक्तियों के खातों में भी जा रही है जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। ओडिशा सामाजिक सुरक्षा एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (एसएसईपीडी) ने इस मामले में संज्ञान लिया है। मधु बाबू पेंशन योजना (एमबीपीवाई) और राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (एनएसएपी) के तहत कई ऐसे फर्जी लाभार्थियों के संबंध में पता चला है। राज्य सरकार ने सभी कलक्टरों को फर्जी लाभार्थियों की पहचान करने और उन्हें हटाने का निर्देश दिया है।
--
मौत के मामलों को दर्ज नहीं किया जा रहा ठीक से
सामाजिक सुरक्षा एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (एसएसईपीडी) के प्रमुख सचिव विष्णुपाद सेठी ने कहा कि विभाग के संज्ञान में आया है कि मौत के मामलों को ठीक से दर्ज नहीं किया जा रहा है। इस कारण सहायता राशि उन व्यक्तियों के खातों में जा रही है जो अब नहीं हैं। मृतकों की उचित पहचान और उनकी जानकारी को तुरंत दर्ज करना आवश्यक है ताकि पात्र लाभार्थियों को सुचारू रूप से योजना का लाभ मिले।
--
मृत्यु के मामलों में पेंशन रद्द को कहा
सेठी ने निर्देश दिया कि खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) हर महीने पेंशन के मामलों की समीक्षा करें, मृत्यु के मामलों में पेंशन रद्द करें और यह सुनिश्चित करें कि योजना में नए लाभार्थी शामिल किए जाएं ताकि रिक्तियां न रहें। सेठी ने कहा कि इस साल अक्टूबर महीने की समीक्षा के दौरान एमबीपीवाई के तहत 12,405 और एनएसएपी के तहत 6,614 रिक्तियां पाई गई हैं।
Published on:
06 Nov 2023 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allभुवनेश्वर
ओडिशा
ट्रेंडिंग
