
petrol theft
(भुवनेश्वर): बालासोर जिले में पेट्रोल टैंकर ले जा रही मालगाड़ी से पेट्रोल लूटने की चौंकाने वाली घटना प्रकाश में आई है। पेट्रोल के दाम आसमान पर है,ऐसे में टैंकर में लीकेज की बात जानकार लोग खुद को रोक नहीं सके। टैंकर के लीकेज के कारण ख़ड़ी मालगाड़ी पर टूट पड़े। रेलवे अधिकारी इस घटना की जांच करा रहे है। यह घटना बहानगा रेलवे स्टेशन की है।
रिपोर्ट के अनुसार मालगाड़ी का इंजन 52 टैंकर लेकर जा रहा था। पेट्रोल से भरे टैंकरों की यह मालगाड़ी पारादीप से सुबरमपुर डिपो की ओर जा रही थी। टैंकर में लीकेज की सूचना के बाद मालगाड़ी बहानगा स्टेशन पर रोक दी गई। चेक करने पर पता चला कि दो टैंकरों में भारी लीकेज हो रहा था। अधिकारियों की सूचना दी गई। टैंकरों को छोड़कर इंजन बालासोर की ओर चला।
टैंकरों में लीकेज की सूचना पाते ही स्थानी लोग बहानगा जा पहुंचे और तीन टैंकरों की सील हटाकर उसे खाली करने लगे। इस घटना की रेलवे अधिकारी जांच कर रहे हैं। पेट्रोल टैंकर में लीकेज कैसे हुआ? पेट्रोल लूट की घटना में कौन लोग थे? यही सब जांच के बिंदु हैं। यह घटना शनिवार देर रात की बताई जाती है।
Published on:
18 Nov 2018 04:14 pm
बड़ी खबरें
View Allभुवनेश्वर
ओडिशा
ट्रेंडिंग
