
naveen, pitamber acharay file photo
(भुवनेश्वर): मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के खिलाफ बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने पीतांबर आचार्य को हिंजली विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है। पीतांबर कटक लोकसभा क्षेत्र से टिकट मांग रहे थे। उन्होंने प्रचार भी शुरू कर दिया था। उन्हें आश्वासन दिया गया था कि तैयारी करें, पर ऐन मौके पर पूर्व डीजीपी प्रकाश मिश्रा को बीजेपी ने कटक से उतार दिया। एक दिन पहले बीजेपी ज्वाइन करने के बाद मिश्रा को टिकट दे दिया गया।
हिंजली रहा है बीजेडी का गढ़
हिंजली विधानसभा क्षेत्र से नवीन पटनायक वर्ष 2000 से लगातार जीत रहे हैं। इस बार वह बरगढ़ की बिजैपुर विधानसभा सीट से भी प्रत्याशी हैं। इसके पीछे बकौल पीतांबर आचार्य पटनायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डर गए हैं। कांग्रेस ने यहां से रामकिशोर पंडा को प्रत्याशी बनाया है। पांच बार एमएलए निर्वाचित रहे नवीन पटनायक के मुकाबले ये दोनों प्रत्याशी पटनायक को हराने का बराबर दावा कर रहे हैं ।
Published on:
25 Mar 2019 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allभुवनेश्वर
ओडिशा
ट्रेंडिंग
