
रिश्ते को मिलेगी मजबूती, बांग्लादेश को भेजे दो मीट्रिक टन काजू
ओडिशा में काजू उद्योग के लिए बड़ी उपलब्धि
ओडिशा सरकार ने पड़ोसी देश बांग्लादेश के साथ रिश्ते को और मजबूती देने की कोशिश की है। सरकार ने पड़ोसी देश को दो मीट्रिक टन काजू भेजे हैं। यह न केवल ओडिशा में काजू उद्योग के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, बल्कि भारत तथा बांग्लादेश के बीच कृषि क्षेत्र में वृद्धि व सहयोग की क्षमता को भी दर्शाता है। पाफ ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड ने दो मीट्रिक टन प्रीमियम गुणवत्ता वाले काजू का निर्यात किया।
--
आर्थिक संबंधों को मजबूती मिलेगी
अधिकारी ने बताया कि हमारे इस कदम से दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूती मिलेगी। एपीईडीए के चेयरमैन अभिषेक देव ने कृषि एवं किसान अधिकारिता के मुख्य सचिव अरबिंद पाधी, एमएसएमई के मुख्य सचिव स्वस्वत मिश्रा और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में खेप को रवाना किया।
--
काजू उद्योग का विस्तार
पाफ ग्लोबल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुब्रत घोष ने कहा कि ओडिशा में काजू उद्योग का विस्तार हो रहा है। काजू उद्योग को शीर्ष पर ले जाने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत तथा बांग्लादेश के बीच कृषि क्षेत्र में सहयोग भी बढ़ा है। इस कारण हमने यह कदम उठाया है।
Published on:
24 Nov 2023 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allभुवनेश्वर
ओडिशा
ट्रेंडिंग
