
कांग्रेस के छह बार के विधायक के पुत्र अब बीजद में
ओडिशा में राजनीतिक हलचल तेज
ओडिशा में राजनीतिक हलचल तेज है। पाला बदलने का दौर भी जारी है। कांग्रेस के छह बार के विधायक सुरेश राउतराय के पुत्र मन्मथ राउतराय बुधवार को प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल में शामिल हो गए। उन्होंने कहा कि मैं अपने पिता सुरेश राउतराय और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की विचारधारा के लिए काम करूंगा। दोनों नेताओं के जीवन में एक ही एजेंडा है और वह है विकास का। मैं ओडिशा के विकास के लिए काम करूंगा।
पेशे से कमर्शियल पायलट रह चुके मन्मथ अपने समर्थकों के साथ बीजद मुख्यालय शंख भवन पहुंचे। पार्टी के सांसद मानस मंगराज और सस्मित पात्रा ने पार्टी में उनका स्वागत किया।
सुरेश राउतराय ने मंगलवार को कहा था कि वे चाहते हैं कि उनका बेटा कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़े।
--
पिता बोले, पुत्र का फैसला स्वीकार
जटानी के विधायक राउतराय ने कहा कि मैं मन्मथ के बीजद में शामिल होने के फैसले को स्वीकार करता हूं क्योंकि वह अपने राजनीतिक करियर पर निर्णय करने के लिए काफी परिपक्व हैं।
उन्होंने कहा कि वे आगामी चुनाव अपनी उम्र के कारण नहीं लड़ेंगे। हालांकि, 80 वर्षीय नेता ने कहा कि वे कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करेंगे न कि अपने बेटे के पक्ष में। ऐसी संभावना है कि बीजद उम्मीदवार के तौर पर मन्मथ चुनाव मैदान में उतरेंगे। मन्मथ ने एयर इंडिया के पायलट पद से इस्तीफा दे दिया था और जनवरी में घर लौट आए थे जहां उनके पिता एवं उनके समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया।
--
पुत्र ने कहा, पिता का आशीर्वाद उनके साथ
मन्मथ ने कहा कि उनके पिता का आशीर्वाद उनके साथ है।
मेरे पिता चाहते थे कि मैं कांग्रेस में शामिल हो जाऊं, लेकिन मैंने अपनी राजनीतिक यात्रा नवीन पटनायक के नेतृत्व में शुरू करने का निर्णय किया। यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि बीजद मन्मथ को या तो भुवनेश्वर लोकसभा सीट से या जटानी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बना सकती है।
Published on:
27 Mar 2024 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allभुवनेश्वर
ओडिशा
ट्रेंडिंग
