
Video: चलती ट्रेन से गिरी महिला, RPF जवान ने यूं बचाई जान
भुवनेश्वर: रेल में चढ़ते या उतरते समय जरा सी भी लापरवाही की वजह से हम बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकते है। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जब लोगों को ऐसा करने पर अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। ताजा मामला ओडिशा से सामने आया है। एक महिला चलती ट्रेन से गिर गई। वह ट्रेन प्लेटफॉर्म के बीच फंसने ही वाली थी इससे पहले एक आरपीएफ जवान ने उसे बचा लिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। इसके देखने वाले जवान की बहादुरी की दात देते नहीं थक रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर भवुनेश्वर रेलवे स्टेशन पर एक महिला ने चलती ट्रेन को पकड़ने की कोशिश की। प्लेटफॉर्म पर तैनात आरपीएफ जवान उस समय वहां निरीक्षण कर रहा था। इसी बीच महिला का संतुलन बिगड़ा और वह नीचे गिरने लगी। यह नजारा देखकर जवान बिना देरी किए महिला की ओर भागा। वह महिला को झटके से खींचकर तुरंत दूर ले गया। इस तरह रेलवे पुलिस फोर्स के इस जवान की मुस्तैदी की वजह से महिला की जान बच गई।
Published on:
15 Feb 2020 10:03 pm
बड़ी खबरें
View Allभुवनेश्वर
ओडिशा
ट्रेंडिंग
