
नक्सलियों के 2000 के नोट बैंक में हो रहे थे जमा.. पुलिस ने रंगे हाथों दो आरोपी को दबोचा, बैग में मिले इतने लाख
बीजापुर. Naxal hindi news : दो हजार के नोट वापसी के ऐलान का असर नक्सलियों पर भी पड़ा है। अब वे नोटों को ठिकाने लगाने में जुटे हैं। जिले में नक्सलियों के 6 लाख रुपए बरामद हुए हैं जो 2000 नोटों की शक्ल में हैं। नक्सल सहयोगी इस रकम को बैंक में जमा करवा रहे थे। (2000 Rupee Notes) मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही ‘मूल निवासी बचाओ मंच’ के सक्रिय कार्यकर्ता हैं।
2000 Rupee Notes : मामले में एस.पी. अंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि विशेष अभियान की चेकिंग के दौरान एक बाइक में बीजापुर की ओर से आ रहे दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। जिन्हें पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया। मौके पर पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम गजेन्द्र माड़वी (23) और लक्ष्मण कुंजाम बताया। दोनों से बरामद बैग में दो-दो हजार के तीन बंडल मिले 6 लाख रुपए थे। उनके पास से 11 विभिन्न बैंकों के पासबुक और नक्सली संगठन के पॉम्म्पलेट एवं पर्चा भी मिला।
एसपी ने बताया कि लक्ष्मण कुंजाम के पीएनबी बैंक खाते में 50 हजार, यूनियन बैंक में 48 हजार एवं उसके स्वयं के एसबीआई खाते में 38 हजार और सेंट्रल बैंक में 50 हजार कुल 1 लाख 86 हजार रुपए जमा कर चुके थे। बाकी रकम अलग- अलग दिनों में जमा करने आने व शेष रकम लेकर रेखापल्ली की ओर जाना बताया गया। इधर पकड़े गए गजेन्द्र माड़वी और लक्ष्मण कुंजाम ने बताया कि वे दोनों ‘मूल निवासी बचाओ मंच’ के कार्यकर्ता हैं। जब वे अपने घर गए थे तभी नक्सली कमांडर मल्लेश ने तीन दिनों तक उन्हें लगातार डरा धमका कर पौने आठ लाख रुपए अपने और परिचितों के खाते में जमा करने कहा था।
Published on:
27 May 2023 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबीजापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
