
मार्शल सहित 4 वाहनों को नक्सलियों ने फूंका, निर्माण में लगे मुंशी की कर दी हत्या
- मार्शल सहित 4 वाहनों को नक्सलियों ने फूंका, निर्माण में लगे मुंशी की कर दी हत्या...
बीजापुर. जिले में एक बार फिर से नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी का एहसास कराने उत्पात मचाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर कोतवाली थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण का काम चल रहा था। जहां अचानक हथियारबंद आ दमके और निर्माण में लगी 4 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद भी मन नहीं भरा तो निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार के मुंशी को कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।
कोतवाली से 9 और सीआरपीएफ कैंप से 2 किमी दूर
यह भी बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने आगजनी और हत्या जैसे वारदातों को अंजाम दिया है, उस घटना स्थल से कोतवाली थाना की दूरी 9 किमी व सीआरपीएफ 170 वीं कैंप से 2 किमी दूरी मात्र है। इलाके में इस वारदात के बाद सनसनी सी फैल गई है। लोगों में दहशत का आलम छाया हुआ है। जिले में लगातार ऐसी वारदातों के बाद जनता के बीच काफी दहशत फैली हुई है।
सवारों को उतार कर लगा दी आग
नक्सलियों ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर पहले तो काम बंद करवाने धमकी देने लगे। फिर बात नहीं बनने पर वाहनों से डीजल निकालकर निर्माण में लगी गाडिय़ों के ऊपर छिड़क दिया। फिर एक ट्रक, एक सवारी वाहन (मार्शल), दो अजाक्स मशीन को आग के हवाले कर दिया। निर्माण कार्य में लगे वाहनों को तो फूंका ही लेकिन इसी मार्ग पर आ रही एक सवारी वाहन के सवारों को नीचे उतारकर नक्सलियों ने इस वाहन को आग के हवाले कर दिया। आगजनी की वारदात को अंजाम देने के बाद से लोगों में नक्सलियों के प्रति डर सा बना हुआ है।
निर्माण कार्य में लगे मुंशी की बेरहमी से हत्या
घटना स्थल पर कार्य करा रहे शिवशक्ति कंस्ट्रक्शन के मुंशी 50 वर्षीय बटोही पाल की बेरहमी से कुल्हाड़ी से मारकर नक्सलियों ने हत्या कर दी। उसके बाद शव को सड़क पर ही छोड़ कर जंगल की ओर भाग निकले। यह भी बताया जा रहा है कि यह सड़क निर्माण बिना किसी सुरक्षा के चल रहा था। जहां नक्सलियों ने पहले से ही अपना निशाना बनाकर रखे इस सड़क निर्माण में बाधा डाल दिया। वहीं ठेकेदार जयकुमार और राहुल को भी जान से मारने की धमकी एक पर्चे जारी कर कहा है।
Published on:
16 May 2018 05:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबीजापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
