
बहादुर जवानों को मिली बड़ी कामयाबी, अलग-अलग जगहों से 15 को किया गिरफ्तार
बीजापुर . जांगला थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाके से पुलिस ने दबिश देकर चिन्नाकोड़ेपाल में मुंशी के हत्या के आरोपी समेत 15 माओवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। रविवार को एरिया डॉमिनेशन के दौरान कांदुलनार से घटना के नामजद आरोपी मड़े कृष्णा पिता पेंटा (31) को पकड़ा। सोमवार को उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।
बीते दिन हत्या व आगजनी की हुई थी वारदात
मालूम हो, करीब छह दिन पहले जिला मुख्यालय से नौ किमी दूर चिन्नाकोड़ेपाल में पीएमजीएसवाय सड़क का निर्माण कर रहे शिवशक्ति कंस्ट्रक्शन के मुंशी बटोही पाल की हत्या करने के साथ सड़क निर्माण में लगी चार वाहनों में आगजनी की घटना को माओवादियों ने अंजाम दिया था। इस मामले में मड़े कृष्णा के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
चौकीदार की हत्या में शामिल माओवादी भी पकड़े गए
इधर जांगला में चौकीदार की हत्या में शामिल तीन माओवादी आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बोमड़ा ताती पिता कोला ताती (20), लक्ष्मण वेट्टी पिता जग्गू वेटटी (22), दोरसा उर्फ बामन मड़काम पिता पोदिया (25) को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। इनके अलावा दरभा सरपंच सोमारू माड़वी की हत्या व घर व दुकान से सामग्री व नगद राशि डकैती के मामले में शामिल 11 माओवादी आरोपियों को डीआरजी व डीएफ कुटरू की टीम ने पकड़ा है।
पुलिस पार्टी की बस को आइइडी ब्लास्ट कर उड़ाया
हिड़मो माड़वी पिता दुला (42) डीएकेएमएस डिप्टी कमाण्डर, मंगलू मड़काम पिता आयतु (33) डीएकेएमएस अध्यक्ष, आयतु माड़वी पिता चैतु (22) सीएनएम सदस्य, कोसा माड़वी पिता जोगा (23), बामन माड़वी पिता दुला(23), रमेश कुमार मड़कामी पिता पेद्दा (33), राजू माड़वी पिता बिज्जो (32), पाण्डू मड़काम पिता भीमा (21), कोसा करटामी पिता माटुको (38), जोगी मण्डावी पिता बुधु (43), लिंगे कुंजामी पिता हिड़मा (28) को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी में हिडमों माड़वी तुमला नाला के पास मुव्हमेंट कर रही पुलिस पार्टी की बस को आइइडी ब्लास्ट करने की घटना में शामिल रहा है।
Published on:
22 May 2018 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबीजापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
