सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए दबाकर रखे गए आईईडी इन दिनों ग्रामीणों के लिए घातक साबित हो रहे हैं। बीते दिनों सुकमा में ऐसी ही एक आईईडी की चपेट में आकर एक बालिका व एक महिला ने जान गवां दी है। ये आईईडी सुरक्षाबलों के नष्ट किए जाने के पहले ही कई निर्दोषों की मौत का सामान बन चुके हैं।