16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विस्फोटक लगाने के लिए सड़क के नीचे खोदी सुरंग

मुरकीनार व नुकनपाल मार्ग पर डीआरजी की सर्चिंग पार्टी विस्फोट की चपेट में आने से बाल-बाल बची गई। इस इलाके में नक्सलियों ने विस्फोटक लगाने के लिए बारूदी सुरंग बनाई थी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ajay Shrivastava

Mar 22, 2016

naxlite event

Down the road tunnel dug

बीजापुर.
माओवाद प्रभावित मुरकीनार व नुकनपाल मार्ग पर सोमवार को डीआरजी की सर्चिंग पार्टी विस्फोट की चपेट में आने से बाल-बाल बची।


विस्फोटक लगाने के लिए बारूदी सुरंग बनाई थी

इस इलाके में माओवादियों ने विस्फोटक लगाने के लिए बारूदी सुरंग बनाई थी। इसी रास्ते का उपयोग जवान अपनी आवाजाही के लिए करते हैं।


मंसूबे का खुलासा

बीते दिनों भी इससे नजदीक एक जगह पर माओवादियों के लगाए आईईडी व फ्यूज वायर सुरक्षाबलों ने बरामद किया था। दूसरे दिन भी ऐसी ही घटना का अंजाम देने के पहले ही माओवादियों के मंसूबे का खुलासा हो गया।


आईईडी ले रहे निर्दोष की जान

सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए दबाकर रखे गए आईईडी इन दिनों ग्रामीणों के लिए घातक साबित हो रहे हैं। बीते दिनों सुकमा में ऐसी ही एक आईईडी की चपेट में आकर एक बालिका व एक महिला ने जान गवां दी है। ये आईईडी सुरक्षाबलों के नष्ट किए जाने के पहले ही कई निर्दोषों की मौत का सामान बन चुके हैं।