Bijapur: बीजापुर जिले के धुर नक्सल प्रभावित उसूर थाना क्षेत्र के पूजारी कांकेर इलाके में नक्सलियों के बनाए 30 फीट ऊंचे स्मारक को सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया। इन दिनों सुरक्षाबल नक्सलियों के खात्मा के लिए संकल्प मार्च 2026 के तहत कार्य कर रहे हैं। वे नक्सलियों के आधार इलाके में दबिश दे रहे हैं। यह स्मारक भीमाराम-पुजारीकांकेर एक्सेस पर बनाया गया था।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 30 फीट ऊंचे स्मारक के ध्वस्त होने का वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने बीजापुर के पुजारी कांकेर में 30 फीट ऊंचे माओवादी स्मारक को ध्वस्त कर विकास, शांति व सुरक्षा का संदेश दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में माओवाद की विदाई तय है।