16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस को मिली कामयाबी, चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, तीन नक्सली हुए गिरफ्तार

जिले में चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, तीन नक्सलियों को किया गिरफ्तार, गरियाबंद में हुए हमले में शामिल थे जिसमे एएसपी राजेश पंवार सहित तीन जवान हुए थे शहीद

2 min read
Google source verification

image

Ajay Shrivastava

Jul 26, 2016

four maoist surrender

maoist surreder

बीजापुर.
जिले में पुलिस अधीक्षक के एल धु्रव के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभीयान से प्रभावित होकर और नक्सलियों की खोखली विचारधारा से परेशान होकर शासन की मुख्य धारा में जुडऩे के लिए 26 जुलाई की दोपहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के समक्ष चार नक्सलियों आत्मसमर्पण कर दिया। वहीं पुलिस ने जांगला क्षेत्र से तीन को गिरफ्तार किया है। जिसमें दो वारंटी नक्सली शामिल हैं।


महिला नक्सली जयमती वन्जाम उफऱ् चांदनी गंगालूर के तामोडी पटेलपारा की निवासी है और इसको 2007 में एलजीएस कमांडर सुभास मण्डावी ने दलम में शामिल किया था, इंसास राइफल लेकर घूमने वाली इस महिला नक्सली ने बताया की वो फि़लहाल उड़ीसा के सोनाबेडा दलम व् गरियाबंद जिले में काम करती थी कई घटनाओ में शामिल रही साथ ही 2011 में गरियाबंद में नक्सली हमले में एएसपी राजेश पंवार सहित तीन शहीद हुए थे, उस घटना में भी शामिल रही, इसके साथ ही सात नक्सल प्रभावित राज्यो में काम कर चुकी है और इस पर दो लाख का इनाम घोषित था।


एक लाख का इनामी जनमिलिशिया कमांडर हेमला सोनु पोटामपारा गंगालूर का निवासी हैे और 2011 से दलम में भरमार बन्दूक रख कर रोड काटने व रोड नही बनने जैसे कामो को अंजाम देता था, इसको कमांडर हरिराम ने अपनी दलम में शामिल किया था। ज्ञात हो की कमाण्डर हरिराम पहले ही आत्मसमर्पण कर चूका है।


लालूराम कडती पिता शिवु कडती मिरतुर का निवासी है और 2011 में भैरमगढ़ एरिया कमेटी में शामिल हुआ और फि़लहाल नक्सलियों के मोपोस के रूप में कार्य करता था।303 राइफल लेकर घूमने वाले इस नक्सली को 2015 में झप्पीमरका काण्ड में पैर में पुलिस की गोली भी लगी थी, इस पर एक लाख का इनाम घोषित था।


माडवी सोमडू निवासी कोरलापल्ली थाना फरसेगढ़ 2011 से 2014 तक फरसेगढ़ क्षेत्र में संगम सदस्य के रूप में काम करता था इसके पश्चात दलम में जनमीलिशिया सदस्य के रूप में कुटरु, तोयनार, फरसेगढ़ क्षेत्र में भरमार पकड़कर काम करता था।


चारो नक्सलीयो को एएसपी मोहित गर्ग ने आत्मसमर्पण करने पर मिलने वाली दस दस हजार की राशि तत्काल दी साथ ही पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाली अन्य सुविधाएं भी जल्द शासन से मुहैय्या कराई जाएगी।


तीन नक्सली गिरफ्तार

जांगला क्षेत्र में जिला बल की टीम ने घेराबन्दी कर तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए नक्सली मुचाकी छन्नू पिता सोनु जांगला और मंगू उफऱ् मंगन्ना निवासी काकड़ीपारा जांगला दोनों ही स्थाई वारंटी हैं और पुलिस को कई दिनों से इनकी तलाश थी इनको गाँव से ही पकड़ा गया।


जबकि बोटि रामा पोडियामि निवासी मातला को पुलिस ने जंगल में सर्चिंग के दौरान गिरफ्तार किया। ये नक्सली कुछ दिन पहले राशन लेने आये सात ग्रामीणों को मारपीट करने में भी शामिल रहा। तीनो गिरफ्तार नक्सलियों को जांगला पुलिस ने जिला न्यायालय में पेश किया जन्हा से इन्हें दंतेवाड़ा जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें

image