महिला नक्सली जयमती वन्जाम उफऱ् चांदनी गंगालूर के तामोडी पटेलपारा की निवासी है और इसको 2007 में एलजीएस कमांडर सुभास मण्डावी ने दलम में शामिल किया था, इंसास राइफल लेकर घूमने वाली इस महिला नक्सली ने बताया की वो फि़लहाल उड़ीसा के सोनाबेडा दलम व् गरियाबंद जिले में काम करती थी कई घटनाओ में शामिल रही साथ ही 2011 में गरियाबंद में नक्सली हमले में एएसपी राजेश पंवार सहित तीन शहीद हुए थे, उस घटना में भी शामिल रही, इसके साथ ही सात नक्सल प्रभावित राज्यो में काम कर चुकी है और इस पर दो लाख का इनाम घोषित था।