Bijapur Naxal Encounter: एक तरफ भारत ने बुधवार की रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में बड़ा हमला किया है। पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के 9 आतंकी ठिकानों मुंह तोड़ जवाब दिया है। तो वहीं दूसरी छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र में सुरक्षा बलों के जवानों ने बड़ी कार्रवाई की है। जवानों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर अब तक 20 से ज्यादा नक्सलियों को ढेर कर दिया है। फिलहाल 18 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं।
इसी बीच ड्रोन कैमरे में पहाड़ पर नक्सलियों की मूवमेंट दिखी। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें करीब 5000 फीट ऊंचाई पर जवानों पूरी तरह तैनात हैं। माना जा रहा है कि अब अगर नक्सलियों ने तेलंगाना बॉर्डर से छत्तीसगढ़ में एंट्री करने की कोशिश की सीधे जवानों से ही उनका सीधा सामना होगा।