Bijapur News: बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मुदवेंडी कैंप से 2-3 किमी दूरी पर नक्सलियों ने 5-5 किलो के 5 सीरियल बम बिछा रखे थे। गंगालूर थाना क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों के बिछाए सीरियल बम पर जवानों की नजर पड़ी, जिसके बाद तुरंत बम निरोधक दस्ता ने बमों को निष्क्रिय किया। यह सीरियल बम नक्सलियों द्वारा जवानों के वाहनों को निशाना बनाने के लिए लगाए थे।
मिली जानकारी के मुताबिक, CRPF 199 बटालियन के जवानों ने बारूदी सुरंग को खोजकर बम को सड़क पर ही ब्लास्ट कर नष्ट किया। 5-5 किलोग्राम के 5 बमों को CRPF के जवानों ने बरामद कर नष्ट कर दिया है। नष्ट करने के दौरान बमों से जैसा ब्लास्ट हुआ, उसे देखकर दिल दहल जाएगा। CRPF 199 बटालियन के जवानों की सतर्कता के चलते बड़ा हादसा टल गया।