22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5 घंटे से लगातार दहल रहा बीजापुर, देखिए घटनास्थल की एक्लूसिव तस्वीरें

नक्सलियों का उत्पात आज सुबह से जारी है। नक्सली आज दिन भर उत्पात मचा रहे हैं। कहीं मुठभेड़ तो कहीं ब्लास्ट कर दे रहे वारदात को अंजाम

2 min read
Google source verification
5 घंटे से लगातार दहल रहा बीजापुर

लगातार दो सीरियल ब्लास्ट के बाद बस सीधे सड़क पार पुल के नीचे जा गिरी, जिसमें ही जवानों को नुकसान हुआ। दो जवान शहीद हो गए है। एक एएसआई एवं 5 जवानों को क्षति पहुंची है।

5 घंटे से लगातार दहल रहा बीजापुर

घटना में जैसे ही आईईडी ब्लास्ट हुआ तब सड़क का ये हाल हुआ। जो कि 4-5 फीट तक गहरा गड्ढा हो गया जिससे बस उछलकर वहां से पूल के नीचे जा गिरी

5 घंटे से लगातार दहल रहा बीजापुर

घायल जवानों का इलाज कुटरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में घायल जवानों का इलाज जारी है।

5 घंटे से लगातार दहल रहा बीजापुर

घटना के बाद वहां मौजूद जवानों एवं गांव वालों ने नक्सलियों द्वारा ब्लास्ट किए जगह से वायर बरामद किया गया जो लगभग 20 से 25 मीटर लंबा है।

5 घंटे से लगातार दहल रहा बीजापुर

घटनास्थल का जायजा लेते जवान जहां से नक्सलियों ने अपने कायराना करतूत को अंजाम दिया। जवानों ने मौके से आईईडी भी बरामद किए जाने की खबर सामने आ रही है।