CG Encounter: बस्तर संभाग के चार जिलों की बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में गुरुवार को 30 नक्सली मारे गए। एक महीने के भीतर यह दूसरी बड़ी मुठभेड़ है, जिसमें इतनी बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए हैं। यह बैलाडिला की तराई वाला इलाका है जो बीजापुर और दंतेवाड़ा की सरहद के पास पड़ता है। कभी नक्सलियों के गढ़ कहे वाले इलाके में फोर्स को बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर मुठभेड़ के बाद सकुशल लौट रहे जवानों का हीरो की तरह स्वागत हुआ। इस सफलता पर अफसर ने जवानों को शाबाशी दी।
बीजापुर में बड़े नक्सल कैडर की मौजूदगी की सूचना पर ऑपरेशन लॉन्च किया गया था। डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ और कोबरा के जवानों ने बीजापुर जिले के गंगालूर इलाके में स्थित एंड्री के जंगलों में नक्सलियों की गुरुवार सुबह घेराबंदी की गई। इसके बाद दोनों ओर से फायरिंग जारी रही।
शुरुआत में जहां 20 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि बस्तर आईजी ने की तो वहीं मुठभेड़ खत्म होते तक अंतिम आंकड़ा 26 तक पहुंच गया। हालांकि अब भी इलाके में सर्च ऑपरेशन (CG Encounter) जारी है। वहीं इस मुठभेड़ में डीआरजी जवान राजू ओयामी शहीद हो गए। इधर, नारायणपुर और कांकेर जिले की सरहद पर गुरुवार सुबह शुरू हुई मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर हो गए।